मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से नामंकन पर्चा दाखिल कर दिया है. गुरुवार सुबह हजारों कार्यकर्ताओं और अपने परिवार के साथ रोड शो करते हुए आदित्य ठाकरे नामंकन पर्चा भरने के लिए निकले. आदित्य परिवार के पहले ऐसे शख्स हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी बनाने वाले बालासाहब ठाकरे से लेकर आदित्य के पिता तक ठाकरे परिवार ने कभी राजगद्दी से मोह नहीं रखा और हमेशा साथी के रूप में बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दलों के साथ सरकार चलाने में अपना कर्तव्य निभाया. लेकिन पिछले कुछ दिनों से चर्चा और शिव सैनिकों की मांग उठने लगी लगी कि इस बार देवेंद्र फड़णवीस को नहीं आदित्य ठाकरे को सूबे का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. आदित्य भी कई बार बिना कहे सीएम बनने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में पर्चा भरने से पहले रोड शो के दौरान जब एक पत्रकार ने आदित्य से पूछा कि क्या वे राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो आदित्य ने जवाब दिया कि आप किसी ऐसे से बात कर रहे हैं जो हमेशा राज्य की सेवा करेगा.
सफेद कुर्ते में खुली जीप पर सवार आदित्य ठाकरे ने टिकट भरने को लेकर कहा कि वे बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी खुश और उत्साहित हैं. हालांकि, ठाकरे परिवार के पहले सदस्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पहले प्रत्याशी नहीं है. पूरी शिवसेना उनका परिवार है, जो प्रत्याशी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं वे उनसे पहले चुनाव लड़ चुके हैं. आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि वर्ली को नंबर वन बनाना और नया महाराष्ट्र मेरा लक्ष्य है.
आदित्य ने बदली सोच- अब पर्दे के पीछे नहीं रहेगा ठाकरे परिवार
आदित्य एक युवा चेहरा हैं. मुंबई बीएमसी का मुख्य चेहरा हैं. उनमें अपने दादा और पिता दोनों के भरपूर गुण हैं. और धीरे-धीरे वे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं तक अपनी जमीनी पहुंच भी बना चुके हैं. ऐसे में आदित्य अब कुछ नया करना चाहते हैं और शिवसेना को आगे ले जाना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया. कुछ ही समय में आदित्य को महाराष्ट्र के अगले सीएम के रूप में देखने की शिव सैनिकों की चाहत बढ़ने लगी. हालांकि साथी भाजपा ने कभी इस बात को नहीं माना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या गृहमंत्री अमित शाह सभी ने फड़णवीस को ही सीएम का चेहरा बताया. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाते हैं तो राज्य में बड़ा भाई कौन होगा.
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…