Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • किसानों के आगे झुकी शिंदे सरकार, चुनाव को देखते हुए लिया फैसला

किसानों के आगे झुकी शिंदे सरकार, चुनाव को देखते हुए लिया फैसला

मुंबई : लोकसभा चुनाव होने में साल भर बचा हुआ है सभी पार्टियां ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कोई भी पार्टी नहीं चाह रही है कि उससे कोई छोटी गलती हो. नासिक से किसान अपनी मांग को लेकर मुंबई के लिए निकले थे. अभी किसानों ने आधा ही रास्ता तय किया था तभी […]

Advertisement
  • March 17, 2023 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : लोकसभा चुनाव होने में साल भर बचा हुआ है सभी पार्टियां ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कोई भी पार्टी नहीं चाह रही है कि उससे कोई छोटी गलती हो. नासिक से किसान अपनी मांग को लेकर मुंबई के लिए निकले थे. अभी किसानों ने आधा ही रास्ता तय किया था तभी सरकार उनकी मांग मानने के लिए तैयार हो गई. किसान शाहपुर से वापस नासिक लौट जाएगे. किसानों ने एकनाथ शिंदे के आगे 14 मांगे रखी है.

किसानों को मिले 12 घंटे बिजली

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीते गुरूवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की. किसान नासिक से मुंबई की ओर लॉन्ग मार्च पर निकले थे. 10 हजार किसान लगभग मुंबई के लिए निकले थे. सीएम ने किसानों से चर्चा के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों को भेजा था लेकिन किसान सीएम से मिलने के लिए अड़े थे. तब जाकर सीएम एकनाथ शिंदे किसानों से मिलने के लिए राजी हुए. किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से कहा कि प्याज उत्पादकों को तत्काल 600 रुपये प्रति क्विंटल की वित्तीय सहायता दी जाए. किसानों ने सरकार के सामने बिजली की समस्या को भी रखा और कहा कि 12 घंटे बिजली आपूर्ती हो. किसान अपनी मांग को लेकर नासिक जिले के डिंडोरी शहर से अपनी यात्रा शुरू की थी.

किसान लगभग 175 किमी का रास्ता तय कर चुके थे. जिसमें कई किसान बीमार भी हो गए. बीमार होने में अधिकतर महिलाएं है. कई किसानों के पैरों में छाले पड़ गए है. जितने भी किसानों की तबीयत खराब है उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है. किसानों के जत्थे के साथ एक एंबुलेस भी चल रही थी. अभी तक किसी भी किसान की हालत गंभीर नहीं है.

क्या हैं किसानों की माँगे?

बता दें, किसानों ने इस बार सड़क पर प्याज फेंकने की बजाय खुद सड़क पर उतरने का फैसला किया. किसानों ने प्याज के दाम, कपास के भाव और अरहर दाल के दाम समेत फसलों के दामों की पूरी सूची सरकार के सामने रखी. खबरों के मुताबिक, किसानों ने 17 माँगों का पत्र तैयार किया है. आइए इनमें से इनकी प्रमुख माँगे जानते हैं:

1. प्याज के भाव 2000 रुपए प्रति क्विंटल।
2. 600 रुपये प्रति क्विंटल प्याज पर सब्सिडी मुहैया हो।
3. किसान कर्ज माफी।
4. लंबित बिजली बिलों को रद्द करना।
5. 12 घंटे बिजली की आपूर्ति हो।

Advertisement