Inkhabar logo
Google News
शिमला पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, शाही महात्मा गैंग के 8 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

शिमला पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, शाही महात्मा गैंग के 8 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

शिमला: शिमला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हाल ही में कुख्यात शाही महात्मा गैंग के आठ और ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। शिमला में नशा मुक्त अभियान के तहत चल रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ का यह हिस्सा है। बीते कुछ वर्षों से सक्रिय यह गैंग इंटर स्टेट स्तर पर नशा तस्करी से जुड़ा हुआ था और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था।

शाही महात्मा गैंग से जुड़े

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि कोटखाई पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 50/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। वहीं इस कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब शाही महात्मा गैंग से जुड़े जम्मू-कश्मीर के एक आरोपी से 468 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने तकनीकी इनपुट्स और वित्तीय जांच के आधार पर गैंग से जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी की योजना बनाई। इसके बाद पुलिस ने इस गिरोह के 8 नए सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है।

तस्करों की गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए गए तस्करों में अल्तमस मकरानी (21 वर्ष), नवदीप नेगी (39 वर्ष), संदीप शर्मा (29 वर्ष), रनुष पुहारता (27 वर्ष), खुशी राम ठाकुर (28 वर्ष), सोमेश्वर (32 वर्ष), हनीश रांटा (25 वर्ष), और पुरस्कृत वर्मा (33 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस अब तक इस गैंग से जुड़े कुल 26 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है और जल्द ही बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ड्रग पेडलिंग को खत्म करने का उद्देश्य

जिला शिमला में ड्रग पेडलिंग को खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत एक व्यापक योजना तैयार की है। इसमें न केवल ड्रग पेडलर्स बल्कि सप्लाई चेन से जुड़े सभी व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शिमला पुलिस ने ड्रग तस्करी के कारणों और इसके प्रभावों का गहनता से अध्ययन किया है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया है। आगे पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि शिमला पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना है। इसी अभियान के अंतर्गत इस वर्ष अब तक 210 मामलों में 462 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के पेपर गोदाम में अचानक लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां

Tags

drugDrug gangDrug PeddlerinkhabarPolice Officer Sanjeev kumarShahi Mahatma GangShahi Mahatma Gang Arrestedshimla newsShimla News TodayShimla Police
विज्ञापन