शिमला. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के बाद अब शिमला का नाम बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इलाहाबाद का नाम बदलने से पहले जिस तरह के संकेत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए थे. अब शिमला का नाम बदले जाने को लेकर उसी तरह के संकेत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए हैं. जयराम ठाकुर शिमला का नाम बदलकर श्यामला करना चाहते हैं. शुक्रवार शाम दशहरा मनाने जखु मंदिर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने अपने भाषण में कहा कि ब्रिटिश राज से पहले शिमला को श्यामला के नाम से जाना जाता था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिमला का नाम बदलने के संबंध में जनता से राय लेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने भी शिमला का नाम बदले जाने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि शिमला नाम अंग्रेजों से जुड़ा है. शिमला 1864 से आजादी तक अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहा है. विश्व हिंदू परिषद सहित कई संगठन शहर का नाम बदलने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. दो साल पहले 2016 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बताते हुए शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव खारिज कर दिया था.
भाजपा डलहौजी का नाम बदलने की चर्चाएं भी करती रही है. कांग्रेस ने इसका विरोध किया है. राज्य के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शिमला का नाम बदलने संबंधी बयान पर कड़ा एतराज जताया है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि शिमला का नाम बदलने से प्रदेश पर करोड़ों रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा. अगर सरकार शिमला का नाम बदलने की कोशिश करती है तो उसे लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…