वसीम रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को लिखा पत्र, कहा- जैन मदिरों को तोड़कर बनाया गया कुतुब मीनार

यूपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को एक पत्र लिखा है. जिसमें वसीम रिजवी ने बोर्ड से हिंदुओं को उनकी ज़मीन वापस करने को कहा है. पत्र में वसीम रिजवी ने ऐसे 9 मंदिरों की लिस्ट भी भेजी है जिन्हें मुगल शासकों ने तुड़वा कर मस्जिद बनवा दिया था. पत्र में रिजवी के अनुसार दिल्ली के मशहूर पर्यटक स्थल भी मुसलमानों का नहीं है.

Advertisement
वसीम रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को लिखा पत्र, कहा- जैन मदिरों को तोड़कर बनाया गया कुतुब मीनार

Aanchal Pandey

  • March 1, 2018 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ: यूपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को एक पत्र लिखा है. जिसमें वसीम रिजवी ने बोर्ड से हिंदुओं को उनकी ज़मीन वापस करने को कहा है. पत्र में वसीम रिजवी ने ऐसे 9 मंदिरों की लिस्ट भी भेजी है जिन्हें मुगल शासकों ने तुड़वा कर मस्जिद बनवा दिया था. पत्र में रिजवी के अनुसार दिल्ली के मशहूर पर्यटक स्थल भी मुसलमानों का नहीं है. कुतुबू मिनार को बनाने वाले कुतुबुद्दीन ऐबक ने सन् 1206 में कई जैन मदिरों को तोड़कर इसे बनवाया था. वहीं बाबरी मस्जिद से पहले भी अयोध्या में राम मंदिर था जिसे साल 1526 में बाबर के सेनापति मीर बाकी ने तुड़वाकर बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया था.

गौरतलब है जिन 9 मंदिरों का वसीम रिजवी ने अपने पत्र में जिक्र किया है वे हैं राम मंदिर, अयोध्या (यूपी), काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी (यूपी), भद्रकाली मंदिर, अहमदाबाद (गुजरात), केशव देव मंदिर, मथुरा (यूपी), अदीना मस्जिद, पंडुवा (पश्चिम बंगाल), विजया मंदिर, विदिशा (मध्य प्रदेश), मस्जिद कुतबुल इस्लाम, कुतुब मीनार (दिल्ली), अटाला देव मंदिर, जौनपुर (यूपी), रूद्र महालया मंदिर, बाटन (गुजरात). इसके अलावा पत्र में रिजवी ने कहा है कि कोई भी कब्जाई जमीन पर इबादतगाह बनाना शरियत के खिलाफ है और वहां नमाज अदा नहीं हो सकती है. बता दें कि वसीम रिजवी ने यह पत्र मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी को लिखा है.

वहीं पत्र में रिजवी ने लिखा है कि वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर को मुगल बादशाह औरंगजेब ने तुड़वा कर मस्जिद बनवाया था इसलिए उस मस्जिद को हिंदुओं को सौंपा जाए. वहीं रिजवी ने पत्र में दावा करते हुए कहा है कि मथुरा की केशव मंदिर की जगह पर भी औरंगजेब ने मस्जिद बनवाई थी. कुल मिलाकर शिया वक्फ बोर्ड ने 9 मस्जिदों को वापस हिंदू धर्म के हवाले करने के लिए कहा है. बता दें की वसीम रिजवी का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से विवाद रहा है. काफी समय से ही वसीम रिजवी बाबरी मस्जिद को अयोध्या की जगह लखनऊ में बनाने की मांग रहे हैं.

उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह को मिली जान से मारने की धमकी

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने किए रामलला के दर्शन, बोले-कट्टरपंथी मौलवी नहीं बनने दे रहे अयोध्या में राम मंदिर

शिया वक्फ बोर्ड की मांग: तीन तलाक को बलात्कर माना जाए, आरोपियों पर हो 376 के तहत मुकदमा दर्ज

Tags

Advertisement