नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. ठंड ने दस्तक दे दी है. बता दें बुधवार को आसमान में धुंध छाई रही. धुंध के चलते पारे में गिरावट दर्ज की गई. वहीं एक्यूआई लेवल लगातार 15 वें दिन खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. धुंध को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का हाल इसी तरह बना रहेगा.
दिल्ली की AQI लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.दिल्ली में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाली धुआं है. बता दें AQI बढ़कर 418 हो गया. वहीं, पिछले मंगलवार को AQI 334 था, जो 84 प्वाइंट बढ़ गया. बुधवार सुबह 9 बजे तक AQI 366 पर बेहद खराब था, लेकिन शाम होते-होते अचानक AQI बढ़कर 418 हो गया. कई इलाकों में AQI 450 से ऊपर पहुंच गया. आनंद विहार 466, अशोक विहार 466, जहांगीरपुरी 465 सोनिया विहार 460, विवेक विहार 459, वजीरपुर 459 AQI दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक AQI अच्छा माना है. 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ है, 101 से 200 के बीच मध्यम है. 201 से 300 के बीच ‘खराब’ है. 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ है. 401 और 450 के बीच को गंभीर माना जाता है और 450 से ऊपर को गंभीर से अधिक माना जाता है.
आसमान में छाई धुंध
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक सुबह करीब साढ़े पांच बजे से घना कोहरा छाना शुरू हो जाता है. जिससे दिल्ली-NCR के विभिन्न इलाकों में धुंध छा गई. IMD के एक अधिकारी के मुताबिक सुबह तक दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छा गई. जिसके वजह से कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी घटकर 125 मीटर रह गई. वहीं 15वें दिन भी AQI बहुत खराब श्रेणी में रहा और सुबह नौ बजे AQI 366 दर्ज की गई है.
तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी वोडाफोन आइडिया ग्राहक कम होने के मामले में दूसरे स्थान…
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बता…
एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम लड़की रोते…
नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अवैध दस्तावेजों के साथ…
बीरेन सिंह ने कहा, अगर सीआरपीएफ तैनात नहीं होती, तो कई नागरिकों की जान चली…
एक पाकिस्तानी यूटूयूबर 10 साल के बच्चे से पूछता है कि आप बड़े होकर क्या…