Advertisement

Shastri Park: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक व्यक्ति पर चार लोगों ने चाकू से किया हमला, फिर मारी गोली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक व्यक्ति पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस के अनुसार इस घटना से पहले सभी एक साथ शराब पी रहे थे. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली इलाके में […]

Advertisement
Shastri Park: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक व्यक्ति पर चार लोगों ने चाकू से किया हमला, फिर मारी गोली
  • January 28, 2024 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक व्यक्ति पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस के अनुसार इस घटना से पहले सभी एक साथ शराब पी रहे थे. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली इलाके में शुक्रवार को हुई इस घटना को लेकर पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।

वहीं घायल व्यक्ति की पहचान शास्त्री पार्क इलाके के रहने वाले समीर अहमद के रूप में की गई है. समीर ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में कहा कि फिरोज, सलीम, बिलाल और सऊद ने हमला किया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अपराधियों से पीड़ित का बचाव करने की कोशिश की. वहीं आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए लोगों को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद अहमद पर वे चाकू से हमला बोल दिया. इस बीच एक किराने की दुकान के सामने अहमद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. वहीं इस मामले को देखने के बाद दुकानदार अपना दुकान बंद करने लगा. इसके तुरंत बाद हमलावरों एक स्कूटी पर बैठकर तेजी से भाग गया।

बुलंद मस्जिद के पास हुई यह घटना

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बीती रात करीब 8 बजे बुलंद मस्जिद के पास की है. पुलिस को शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में गोलीबारी की घटना के बारे में एक कॉल के माध्यम से मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसे जेपीसी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement