पटना. केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा में कमी किए जाने से नाराज JDU के बागी नेता शरद यादव ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी सुरक्षा कमी कर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने कहा कि वे BJP के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं और मोदी सरकार के कारनामों की पोल खोल रहे हैं जिस वजह से उनके साथ ऐसा किया जा रहा है.
शरद यादव ने कहा कि जिस तरह उन्हें राज्यसभा में जदयू नेता के पद से हटाया गया, अलग अलग कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाया गया, और पार्टी के साथ पार्टी का चिन्ह भी छीन लिया गया. ऐसे में केंद्र की उनसे नाराजगी साफ जाहिर है. उन्होंने कहा कि वे सरकार के इस कदम से डरने वाले नहीं हैं, जान बचाने और संघर्ष करने के बीच वे संघर्ष करना बेहतर समझेंगे.शरद यादव ने कहा कि सरकार अपना विरोध करने वाले हर व्यक्ति पर निशाना साध रही है.
बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव और शरद यादव समेत 8 वीआईपी लोगों का सुरक्षा घटाई गई थी. ऐसे में लालू यादव की सुरक्षा को Z+ से घटाकर Z कर दिया गया था जिस कारण उनके पास से NSG कमांडो की सुरक्षा भी हटा ली गई थी. इससे भड़ककर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़ देने वाला आपत्तिजनक बयान दिया था. तेज प्रताप के इस बयान से काफी बवाल भी मचा था और भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.
सुरक्षा विवाद पर नीतीश का लालू पर तंज, कहा- लोगों में रौब गांठने की मानसिकता
तेज प्रताप केखाल उधड़वा देंगे विवादित बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, बोले महंगा पड़ेगा अपशब्द कहना
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…