Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra: एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस पर शरद पवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए 10 बड़ी बातें

Maharashtra: एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस पर शरद पवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए 10 बड़ी बातें

मुंबई। आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी का 25वां स्थापना दिवस है. इस खास मौके पर पार्टी के सांगठनिक ढांचे में कई फेरबदल किए गए हैं. वहीं पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. आइए जानते हैं शरद पवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें क्या है. अन्य राज्यों में फैलेगा […]

Advertisement
Maharashtra: एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस पर शरद पवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए 10 बड़ी बातें
  • June 10, 2023 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी का 25वां स्थापना दिवस है. इस खास मौके पर पार्टी के सांगठनिक ढांचे में कई फेरबदल किए गए हैं. वहीं पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. आइए जानते हैं शरद पवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें क्या है.

अन्य राज्यों में फैलेगा NCP- शरद पवार

बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाना उनका अकेले का फैसला नहीं है. बल्कि ये कार्यकर्ताओं की मांग है. दरअसल अजित पवार ने ही सुप्रिया सुले का नाम सुझाया था, ऐसे में उनकी नाराजगी का सवाल ही नहीं है. नए पदाधिकारी पार्टी को अन्य राज्यों में फैलाएंगे और बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता का काम करेंगे.’ शरद पवार ने आगे कहा कि ‘आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी समझाने का काम करेंगे जिससे की 23 जून पटना में होने वाले विपक्षी दलों की सबसे बड़ी बैठक में शामिल हों और बीजेपी को हराने की रणनीति पर पूरी ताकत से काम किया जा सकें’

प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

1- पटना में होने वाले 23 जून के बैठक में पार्टी शामिल होगी.

2- जब तक मैं अध्यक्ष हूं, इस पद के लिए चर्चा बेमानी.

3- प्रफुल्ल पटेल को मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात और राजस्थान की जिम्मेदारी.

4- सुप्रिया सुले को पंजाब-हरियाणा के साथ महाराष्ट्र की जिम्मेदारी.

5- अजित पवार को नेता प्रतिपक्ष और जयंत पाटील प्रदेशाध्यक्ष की भूमिका में. नहीं है नए पद की जरूरत.

6- अजित पवार ने ही सुजाया सुप्रिया सुले का नाम

7- फैसले के सहभागी हैं अजित पवार, नाराजगी का कोई सवाल नहीं

8- सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाना, मेरे (शरद पवार) अकेले का फैसला नहीं

9- कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेता की सलाह पर लिया गया फैसला

10- सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल के पास पहले से कोई खास जिम्मेदारी नहीं थी.

Maharashtra: रजत जयंती वर्ष मना रही है NCP, अजित पवार ने नए पदाधिकारियों को दी बधाई

Advertisement