September 27, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Politics: शरद पवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अजित के साथ असली एनसीपी नहीं
Maharashtra Politics: शरद पवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अजित के साथ असली एनसीपी नहीं

Maharashtra Politics: शरद पवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अजित के साथ असली एनसीपी नहीं

मुंबई : महाराष्ट्र में रविवार के दिन राजनीतिक भूकंप आया. शरद पवार के भतीजे और एनसीपी के नेता अजित पवार 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली वहीं उनके साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस पूरे घटनाक्रम के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शरद पवार ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले कहा था कि एनसीपी समाप्त हो चुकी पार्टी है और भ्रष्ट पार्टी है. मुझे आज खुशी हो रही है कि हमारे साथियों ने मंत्री पद की शपथ ली. इससे स्पष्ट हो गया है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए है. शरद पवार ने कहा कि 6 जुलाई को पार्टी की बैठक होने वाली थी लेकिन इस घटना के बाद कल यानी 3 जुलाई को अपने आवास पर पार्टी की बैठक बुलाई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा ?

इस सियासी भूचाल के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने हमको फोन किया और कहा कि हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता सब देख रही है आने वाले चुनाव में हमारा साथ देगी. हम फिर से पार्टी को खड़ा कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमे अजीत से पहले ही बगावत का अंदेशा था. ये मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है हमे पहले भी धोखा मिला है.

पीएम मोदी की तारीफ

महाराष्ट्र के नवनिर्मित उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शिंदे गुट का हाथ थाम लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, ‘राज्य में विकास का महत्व देना बहुत ही जरूरी है. पिछले 9 सालों से देश के पीएम मोदी जिस तरीके से विकास का काम कर रहे हैं. मुझे लगा कि मुझे भी इस यात्रा में भागीदार बनना चाहिए. एनडीए में मैं इसलिए शामिल होना चाहता था.’

मोदी सरकार से नाराज हैं लोग, UCC सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश- NCP प्रमुख शरद पवार

Tags