मुंबई : बीते रविवार से महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा चल रहा है. रविवार के दिन एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया है. अजित पवार डिप्टी सीएम बने और उनके साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद से एनसीपी पर कब्जे की लड़ाई चल रही है. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था कि हमारे नेता शरद पवार ही है. इसके बाद शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम से उनका अब कोई नाता नहीं है और इसी के साथ चेतावनी दी कि बिना मेरे इजाजत के मेरी तस्वीर का प्रयोग न करे.
भारी हंगामे के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने दक्षिण मुंबई में स्थित नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ छगन भुजबल भी पहुंचे हुए थे. बता दें, एनसीपी में हुई बगावत के बाद अजित पवार रविवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. शिंदे गुट में शामिल होने के बाद अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.
अजित पवार का ये नया ऑफिस महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय के पास स्थित होगा. इसका नाम राष्ट्रवादी भवन रखा गया है. बता दें, वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दफ्तर मुंबई के बलाड स्टेट में स्थित है. अजित पवार खेमे का दावा है कि उन्होंने पार्टी तोड़कर कोई नया गुट नहीं बनाया है, बल्कि वे ही पार्टी हैं. लेकिन नए ऑफिस ने उनके इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट के लिए पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि, भाजपा दबाव और दहशत की राजनीति कर रही है. सभी को अंदेशा था कि राज्य में यह महाभूकंप जल्द आने वाला है. पहले शिवसेना को तोड़ा गया और अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट हुई. यह सब भाजपा की वजह से हो रहा है. राज्य के लोग काफी गुस्से में हैं. महाराष्ट्र की जनता अब हमारे साथ है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…