Advertisement

Maharashtra: ‘शरद पवार को लगता है विद्रोह मैंने किया था पर…’ – नवनियुक्‍त मंत्री छगन भुजबल

मुंबई। महाराष्ट्र में जब से अजित पवार के गुट ने दल बदला है, तब से राज्य में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. 2 जुलाई को शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने अपने साथी विधायकों के साथ सत्ताधारी एनडीए दल में शामिल हो गए. सत्ताधारी दल में शामिल होने के बाद अजित पवार […]

Advertisement
Maharashtra: ‘शरद पवार को लगता है विद्रोह मैंने किया था पर…’ – नवनियुक्‍त मंत्री छगन भुजबल
  • July 10, 2023 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र में जब से अजित पवार के गुट ने दल बदला है, तब से राज्य में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. 2 जुलाई को शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने अपने साथी विधायकों के साथ सत्ताधारी एनडीए दल में शामिल हो गए. सत्ताधारी दल में शामिल होने के बाद अजित पवार ने उपमुख्मंत्री पद और साथी 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

छगन भुजबल समेत 8 विधायक बने महाराष्ट्र में मंत्री

दल बदलने के साथ ही छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. महाराष्ट्र सरकार में नवनियुक्त मंत्री छगन भुजबल ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को लेकर एक बड़ी बात कही है. भुजबल ने कहा है कि, ‘शरद पवार साहब को लगता है कि पार्टी में मैने विद्रोह दिया है, लेकिन ये तो आपके ही परिवार में हुआ है.’

भुजबल के विधानसभा क्षेत्र से शरद पवार का हमला

बता दें कि कांग्रेस का दामन छोड़ कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए छगन भुजबल शरद पवार के काफी करीबी माने जाते थे. पार्टी के अलगाव के बाद शरद पवार ने भुजबल के विधानसभा क्षेत्र नासिक के येवला में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान शरद पवार ने भुजबल पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि, उन्होंने कुछ लोगों पर भरोसा करके गलती की है.

विद्रोह परिवार में हुआ है, मै जिम्मेदार नहीं- छगन भुजबल

शरद पवार द्वारा येवला रैली में दिए गए बयान पर भुजबल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, ‘ शरद पवार साहब येवला क्यों आए, इसको मै नहीं समझ सकता. लेकिन पार्टी विद्रोह के लिए मै जिम्मेदार नहीं हूं. यह विद्रोह आपके परिवार में हुआ. ‘

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement