महाराष्ट्र : मस्जिदों पर राज ठाकरे की चेतावनी को गंभीर समझे महाराष्ट्र सरकार – शरद पवार

महाराष्ट्र 

मुंबई, महाराष्ट्र सरकार को राज ठाकरे की मस्जिदों वाली चेतावनी पर अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी अल्टीमेटम आ चुका है. जहां उन्होंने इस चेतावनी को लेकर महारष्ट्र सरकार को 3 मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर को बंद कर देने की हिदायत दी है.

क्या बोले शरद पवार?

पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का मस्जिदों के लाउडस्पीकरों को लेकर बयान सामने आया था. जहां उन्होंने मस्जिदों से इन लाउडस्पीकरों को हटाने की बात कही थी. इस बयान से उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था. लेकिन अब इसपर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी अल्टीमेटम दे दिया है. जहां उन्होंने मंगलवार को कहा, राज ठाकरे की इस चेतावनी के बारे में राज्य सरकार को सोचना चाहिए. आगामी 3 मई के दिन मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को बंद कर देना चाहिए. क्योंकि ये समय महंगाई और बेरोज़गारी पर बात करने का है. लेकिन इसपर कोई बात करना नहीं चाहता.

राजठाकरे को अहमियत देने की आवश्यकता नहीं

हालांकि पिछले दिनों महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पर ज़्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. जब सही समय आएगा तो वह इसपर खुद ही जवाब देंगे. उन्होंने आगे कहा कि उनके पास हर सवाल का जवाब है. राज ठाकरे ने रामनवमी के समय भी कहा था, कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजे जाएगी.

मंगलवार को दोहराई मांग

बीते मंगलवार राज ठाकरे ने अपनी इस मांग को फिर दोहराते हुए कहा, अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया तो हम मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. बता दें इस समय महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की मिली जुली सरकार है जिसकी अगुआई राज ठाकरे कर रहे हैं. बता दें इसी बीच राज ठाकरे ने मंगलवार को अपने अल्टीमेटम के साथ एक और मांग को सामने रखा. जहां उन्होंने समान नागरिक संहिता की मांग करते हुए इससे आबादी में होने वाले नियंत्रण का हवाला दिया.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

 

Tags

allegations on sharad pawarLatest Metro Newsmaharashtra latest newsmahavikas aghadi newsMetro HeadlinesMetro NewsMetro News in Hindiraj thackeray latest newsraj thackeray newsraj thackeray on sharad pawarraj thackeray vs sharad pawarsharad pawar latest newssharad pawar newsमेट्रो Samacharराज ठाकरे बनाम शरद पवार
विज्ञापन