एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पवार ने पीएम के सामने अनार किसानों का मुद्दा उठाया।
नई दिल्लीः किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब राज्यसभा सांसद और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने किसानों के साथ संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अनार उत्पादक किसानों से मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर सूत्रों का कहना है कि सतारा के दो किसानों ने पीएम मोदी को अनार भेंट किया है। पीएम मोदी से हुई इस मुलाकात में शरद पवार ने अनार उत्पादक किसानों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा की है।
अपडेट जारी—