मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वीबीए के प्रकाश अंबेडकर ने शरद पवार को लेकर बड़ा दावा कर सियासी गरमा गर्मी बढ़ा दी है। वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता अंबेडकर ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दावा किया कि वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहते हुए दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन […]
मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वीबीए के प्रकाश अंबेडकर ने शरद पवार को लेकर बड़ा दावा कर सियासी गरमा गर्मी बढ़ा दी है। वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता अंबेडकर ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दावा किया कि वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहते हुए दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी।
दुबई में हुई थी मीटिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया कि कथित मुलाकात 1988-91 के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा, “जब शरद पवार महाराष्ट्र के सीएम थे, तो वे पहले लंदन गए और फिर मीटिंग के लिए कैलिफोर्निया गए। वे वापस लंदन आए और फिर दुबई गए। दुबई में उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई। क्या केंद्र सरकार ने इस मुलाकात को मंजूरी दी थी?”
फिलहाल प्रकाश अंबेडकर के इस बयान पर शरद पवार या उनकी पार्टी एनसीपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
MVA के लिए खतरा बन सकते हैं प्रकाश
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य में मुख्य मुकाबला दो गठबंधनों महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच है। माना जा रहा है कि प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को नुकसान पहुंचा सकती है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन को लेकर मतभेद के बाद प्रकाश अंबेडकर ने अपना अलग रास्ता चुना।