मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. ये बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनसीपी ऑफिस पर होगी. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बैठक की शुरुआत दोपहर 3 बजे शुरु होगी. इन गंभीर मुद्दों पर हो सकती है चर्चा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो […]
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. ये बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनसीपी ऑफिस पर होगी. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बैठक की शुरुआत दोपहर 3 बजे शुरु होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली में होने वाली एनसीपी कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के नाम और सिंबल जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा पार्टी के आगे की रूख पर भी बातचीत होगी.
एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राज्य में विरोध की महाविकास अघाड़ी गठबंधन दल को छोड़कर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए. अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वहीं उनके साथ आए 8 अन्य विधायक मंत्री बन गए हैं. अजित पवार के साथ छगन भुजबल भी एनडीए दल में शामिल हुए हैं. उन्होंने सत्ताधारी दल में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है.
बता दें कि छगन भुजबल ने कहा कि, ‘हमारे ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं कि बीजेपी के साथ कैसे चले गए हैं?’ इस पर उन्होंने कहा कि, ‘जब हम शिवसेना के साथ जा सकते हैं तो बीजेपी के साथ जाने में क्या हर्ज है. हालांकि हम बीजेपी में नहीं सरकार में शामिल हुए हैं और हम एनसीपी हैं.’
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड