प्रयागराज। महाकुंभ के ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह महाकुंभ में भगदड़ की वजह से हुई दर्दनाक घटना का जिक्र करते दिखाई दिये। वीडियो में उन्हें कुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए व फटकार लगाते हुए देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह शंकराचार्य ने उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी को वीडियो कॉल पर फटकार लगाई है ।
वायरल वीडियो में शंकराचार्य किसी को फटकार लगाते नजर आ रहे है। वीडियो में शंकराचार्य किसी से कह रहे हैं कि तुम तो कह रहे थे कि मैंने पूरी व्यवस्था की हैं, तुम तो कह रहे थे कि 40 करोड़ लोग आने वाले हैं और मैंने 100 करोड़ की व्यवस्था की है। इस वीडियो को देख लोग दावा कर रहे हैं कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सीएम योगी आदित्यनाथ को फटकार लगा रहे हैं।
वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ जी को शंकराचार्य जी ने लगाई फटकार….
इस्तीफा दो योगी pic.twitter.com/dbstl0NYBi
— Jaysingh Yadav SP (@JaysinghYadavSP) February 7, 2025
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का ये वीडियो गुजराती पत्रकार को दिए गए इंटरव्यू का है। वीडियो में शंकराचार्य सीएम योगी से नहीं बल्कि गुजराती पत्रकार से बात कर रहे हैं। ये वीडियो 3 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो में शंकराचार्य इंटरव्यू दे रहे हैं, जिसमें वे कुंभ की व्यवस्था पर टिप्पणी कर रहे हैं। वीडियो में जब शंकराचार्य से महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर सवाल पूछा जाता है तब उसका जवाब देते हुए शंकराचार्य ने यह सब बाते बोली। शंकराचार्य का यह वायरल वीडियो यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू का है। इससे पता लगता है सारे दावे गलत है उन्होंने सीएम योगी से बात नहीं की थी।
घरेलू विवाद में पत्नी की कर दी पिटाई, छोड़ गए बीवी-बच्चे तो उठाया बड़ा कदम, घर में मची चीख-पुकार