Shakuntala Chaudhary death: गुवाहाटी, Shakuntala Chaudhary death: पद्मश्री से सम्मानित गांधीवादी शकुंतला चौधरी का 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. गुवाहाटी के सरानिया आश्रम में उनकी देखभाल करने वाले लोगों ने बताया कि शकुंतला जी का पिछले 10 वर्षों से इलाज चल रहा था और रविवार रात को उम्र संबंधी बीमारियों के […]
गुवाहाटी, Shakuntala Chaudhary death: पद्मश्री से सम्मानित गांधीवादी शकुंतला चौधरी का 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. गुवाहाटी के सरानिया आश्रम में उनकी देखभाल करने वाले लोगों ने बताया कि शकुंतला जी का पिछले 10 वर्षों से इलाज चल रहा था और रविवार रात को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया. वह दशकों से इसी आश्रम में रह रही थीं, फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए आश्रम में रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर को नबगृह शवदाहगृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
Shakuntala Choudhary Ji will be remembered for her lifelong efforts to promote Gandhian values. Her noble work at the Sarania Ashram positively impacted many lives. Saddened by her passing away. My thoughts are with her family and countless admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2022
पद्मश्री से सम्मानित गांधीवादी शकुंतला चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि गांधीवादी मूल्यों में दृढ़ विश्वास रखने के लिए उन्हें हेमशा याद किया जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”शकुंतला चौधरी जी को गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए उनके जीवनभर के प्रयासों के लिए सालों तक याद किया जाएगा. सरानिया आश्रम में उनके नेक काम ने कई लोगों की जिंदगियों पर एक सकारात्मक असर डाला है. उनके निधन से बहुत दुखी हूँ. उनके परिवार तथा असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आसाम से मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने भी गांधीवादी शकुंतला चौधरी के निधन पर शोक जताया है.