Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शैलजा द्विवेदी की हत्या के बाद मेजर निखिल हांडा ने किस महिला को फोन कर कहा- मैंने मर्डर कर दिया

शैलजा द्विवेदी की हत्या के बाद मेजर निखिल हांडा ने किस महिला को फोन कर कहा- मैंने मर्डर कर दिया

Shailja Dwivedi Murder Update: दिल्ली पुलिस चर्चित शैलजा द्विवेदी हत्याकांड सुलझाने का दावा कर रही है. पुलिस ने आरोपी मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला है कि शैलजा की हत्या करने के बाद मेजर हांडा ने एक महिला को फोन किया था. हांडा ने महिला से कहा, 'मुझसे गुस्से में शैलजा की हत्या हो गई है.'

Advertisement
Shailja Dwivedi murder case accused Major Nikhil Handa phone call to a lady to confess of murder
  • June 25, 2018 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के चर्चित हत्याकांड शैलजा द्विवेदी मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने शैलजा के कत्ल के इल्जाम में आरोपी मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में मेजर हांडा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला है कि शैलजा की हत्या करने के बाद मेजर निखिल हांडा ने किसी महिला को फोन कर उसके सामने अपना गुनाह कबूल किया था.

मेजर हांडा ने फोन पर महिला से कहा, ‘मुझसे गुस्से में शैलजा की हत्या हो गई है.’ यह सुनकर महिला ने मेजर हांडा को बहुत डांटा और फोन काट दिया. जिसके बाद मेजर हांडा ने दोबारा उस महिला को फोन किया लेकिन महिला ने फोन नहीं उठाया. दिल्ली पुलिस अब इसका पता लगा रही है कि शैलजा को मारने के बाद मेजर हांडा ने आखिर किस महिला को फोन किया था. पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल खंगाल रही है. सोमवार को मेजर हांडा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. केस की जांच कर रही पुलिस टीम इन चार दिनों में आरोपी से पूछताछ और बाकी सबूत जुटाने की बात कह रही है.

बता दें कि शनिवार दोपहर मेजर निखिल हांडा ने शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. निखिल और शैलजा पिछले कई साल से दोस्त थे. दरअसल शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी और निखिल हांडा दीमापुर में पोस्टेड थे. वहां पर दोनों की दोस्ती हुई और निखिल हांडा और शैलजा द्विवेदी एक-दूसरे के करीब आ गए. अमित को उनके अवैध रिश्ते की भनक लग गई थी. उसने दोनों को एक-दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी. शैलजा अपनी शादीशुदा जिंदगी तबाह नहीं करना चाहतीथी लेकिन निखिल हांडा उस पर शादी करने का दबाव डाल रहा था. शनिवार को एक बार फिर दोनों मिले और शैलजा के शादी से इनकार करने पर निखिल ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

शैलजा द्विवेदी हत्याकांडः मर्डर के बाद इस तरह बीते थे कातिल मेजर निखिल हांडा के 24 घंटे

Shailja Dwivedi Murder: एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स से मना करने पर मेजर हांडा ने किया शैलजा द्विवेदी मर्डर

 

https://youtu.be/Nncn8MpAGYg

Tags

Advertisement