नई दिल्लीः पुलिस ने मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोप में मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया है. सोमवार को मेजर हांडा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. शैलजा की हत्या के बाद मेजर निखिल हांडा ने क्या किया. वारदात को अंजाम देने का असल मकसद और अन्य सबूतों को लेकर अब दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ करेगी. अब आपको बताते हैं कि शैलजा की हत्या के बाद मेजर हांडा ने अगले 24 घंटे में क्या
किया था.
– शैलजा की हत्या करने के बाद मेजर निखिल सबसे पहले आर्मी बेस हॉस्पिटल जाता है, जहां उसका बेटा भर्ती है. हॉस्पिटल से वह साकेत स्थित अपने घर जाता है. घर पर मेजर निखिल नहाता है और कपड़े बदल लेता है. घर से दोबारा वह कैंटोनमेंट इलाके में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल लौटता है.
– मेजर निखिल घटना के बाद की स्थितियों का जायजा लेने के लिए वापस हॉस्पिटल लौटता है. हॉस्पिटल में वह अपनी पत्नी से भी मिलता है. हॉस्पिटल में शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी उसे देख लेते हैं. लेकिन वह मेजर अमित से छिपकर निकल जाता है.
– इस बीच मेजर निखिल को जानकारी मिलती है कि पुलिस साकेत स्थित उसके घर पहुंच गई है. यह जानने के बाद मेजर निखिल अपने चाचा के घर चला जाता है. चाचा से मदद करने के लिए कहता है और उनसे कुछ पैसे भी लेता है.
– मेजर निखिल अपने चाचा के यहां से अपने छोटे भाई के साथ गाड़ी में निकलता है लेकिन छोटे भाई को वह बीच में ही कहीं ड्रॉप कर देता है. इस बीच पुलिस को मेजर निखिल की कार की लोकेशन ईस्ट दिल्ली में पता चलती है. लेकिन इसके बाद वह फिर से पुलिस की आंखों से ओझल हो जाता है.
– पुलिस को भी शक होता है कि मेजर निखिल दिल्ली से बाहर भागने की कोशिश कर सकता है. पुलिस ने बताया कि पुलिस की एक टीम आगरा जाने के लिए तैयार बैठी थी. पुलिस को संदेह था कि अगर वह दिल्ली से बाहर जाता है तो निश्चित तौर पर ऐसी जगह जाएगा, जहां वह पहले जा चुका हो.
– इसी बीच दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. पुलिस निखिल को लेकर उसके साकेत स्थित घर भी गई और वहां से निखिल के वह कपड़े भी बरामद कर लिए, जो उसने हत्या के वक्त पहने थे. पुलिस पूछताछ में निखिल ने बताया कि उसने शनिवार की सुबह ही तय कर लिया था कि वह शैलजा की हत्या कर देगा. इसके लिए उसने उसी दिन दो स्विस नाइफ भी खरीदे. पुलिस ने उसके पास से दोनों चाकू बरामद कर लिए हैं.
बता दें कि शनिवार दोपहर मेजर निखिल ने शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. निखिल और शैलजा दोस्त थे. दोस्ती के रिश्ते के सहारे दोनों काफी करीब आ गए थे. पहले से शादीशुदा मेजर निखिल शैलजा से शादी करना चाहता था लेकिन शैलजा भी शादीशुदा थी और अपनी मैरिड लाइफ को खराब नहीं करना चाहती थी. लिहाजा उसने निखिल से दूरी बनाना शुरू कर दिया था. शनिवार को एक बार फिर निखिल ने शैलजा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और उसके इनकार करते ही शैलजा की हत्या कर दी. गौरतलब है कि शैलजा 2017 में मिसेज इंडिया अर्थ ब्यूटी कॉन्टेस्ट में फाइनल में भी पहुंच गई थी. वह सोशल एक्टिविटीज़ में काफी एक्टिव रहती थी.
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…