Shailja Dwivedi Photo Profile: देश की राजधानी दिल्ली में कैंट एरिया में शैलजा द्विवेदी की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस को पहले ये आत्महत्या का मामला लगा लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद खुलासा हुआ शैलजा की हत्या गला रेतकर की गई थी. पुलिस ने इस मामले में मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. मर्डर के आरोप में आर्मी ऑफिसर मेजर निखिल हांडा को यूपी के मेरठ से अरेस्ट कर लिया गया है. शैलजा का शव दिल्ली कैंट एरिया में मिला था. सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई थी.
पुलिस की जांच में पता चला है कि शैलजा द्विवेदी के पति मेजर अमित द्विवेदी जब दीमापुर में पोस्टेड थे तभी मेजर निखिल हांडा और शैलजा की जान-पहचान हुई. फिर अमित को पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया और ट्रांसफर लेकर दिल्ली आ गए. निखिल हांडा इलाज के नाम पर दिल्ली आया था और यहां शैलजा से मिला.
पुलिस को निखिल और शैलजा के कॉल रिकॉर्ड्स भी मिले हैं जिससे पता चला है कि निखिल लगातार फोन करता था. पुलिस का मानना है कि शैलजा ने निखिल को रिलेशन जारी रखने से मना कर दिया था और शायद निखिल शादी करना चाहता था जिससे शैलजा के इनकार करने पर उसने शैलजा की हत्या कर दी.
पंजाब के अमृतसर की रहने वाली शैलजा की उम्र 35 साल थी. न्यूज रिपोर्ट के अनुसार शैलजा ने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी. शैलजा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 5 साल लेक्चरर भी रह चुकी है. शैलजा द्विवेदी का शव शनिवार को दिल्ली के कैंट इलाके में मिला था. पहले पुलिस को ये हत्या का मामला लगा लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद खुलासा हुआ कि उनकी हत्या हुई है. पिछले साल जुलाई में इन्हें मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर सबसे ज्यादा क्रिएटिव महिला के रूप में जगह मिली. शैलजा को सपने देखना पसंद था उनका कहना था कि अगर कोई सपने नहीं देखता तो वह कुछ हासिल नहीं कर सकता.
शैलजा को समाज के लिए काम करना भी अच्छा लगता था. उन्होंने कैच एंड केयर एनजीओ के साथ काम किया. जिसमें वह गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाती थी. दिसंबर 2009 में उन्होंने आर्मी अफसर अमित से शादी की जिसके बाद वह घर में ही समय बिताने लगीं. शैलजा को सिंगिंग, डांसिंग, कुकिंग और बॉलीवुड फिल्मों के गाने सुनना काफी पसंद था. शैलजा द्विवेदी एक खुशमिजाज, आत्मविश्वास से भरी हुई महिला थीं. शैलजा पंजाब के अमृतसर की रहने वाली थीं. उन्होंने पांच साल बतौर लेक्चरर भी काम किया. दिल्ली पुलिस को जब शैलजा का शव मिला तो उन्हें लगा यह मामला दुर्घटना का है लेकिन जब पोस्टमॉर्टम कराया गया तो पता चला कि शैलजा की गला रेतकर हत्या की गई है.
इस खबर में जानिए शैलजा के बारे में और देखें उनका फोटो प्रोफाइल…
यह भी पढ़ें-मेजर की मिसेज इंडिया फाइनलिस्ट वाइफ शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में मेजर निखिल हांडा गिरफ्तार