पटना: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आज यानी 25 मई को तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी के गाना गाने को लेकर कहा है कि अच्छा अब तेजस्वी यादव गाना भी गाने लगे हैं. आज कल वह भाषण की जगह पर गाना गाने लगे हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनका रोना भी शुरू हो जाएगा.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद गाना रोना कर रही है इसका मतलब है कि इस बार उनका खाता भी नहीं खुल पाएगा. पिछली बार जीरो पर थे और इस बार भी जीरो हो जाएंगे. इसलिए उनका अब गाना रोना शुरू हो गया है. आपको सिर्फ गाना दिख रहा है लेकिन कई लोगों को रोना भी दिख रहा है. दरअसल बीते दिनों पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए गाने की लाइन सुनाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि टन टनाटन टनटन तारा, बीजेपी हो गई नौ दो ग्यारह. तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी बहुत जल्दी जा रही है.
वहीं शाहनवाज हुसैन से जब पूछा गया कि शशि थरूर कह रहे हैं कि बीजेपी 300 से ज्यादा सीट पार नहीं कर पाईगी तो उन्होंने कहा कि कांग्रेसी भी मान रहे हैं कि फिर से मोदी सरकार बन रही है और हम लोग मान रहे हैं कि इस बार हमलोग 400 पार कर रहे हैं.
यह भी पढ़े-
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…