Shahjahanpur Chinmayanand Case: शाहजहांपुर मामले में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ 23 वर्षीय छात्रा ने दिए बयान में बलात्कार, अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बताया कि कैसे-कैसे उसे प्रताड़ित किया गया.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मामले की छात्रा ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में स्वामी चिन्मयानंद को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया. वकालत कर रही छात्रा का आरोप है कि पूर्व गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद ने पीड़िता के साथ लगातार रेप किया, उसकी अश्वलील वीडियो बनाई और फिर उन्हें के दम पर ब्लैकमेल किया गया. दूसरी ओर हैरान करने वाली बात ये है कि इस मामले को लेकर यूपी पुलिस ने भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद से कोई सवाल नहीं किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा ने अपनी 12 पेजों की शिकायत रिपोर्ट में कई आश्रम और शिक्षण संस्थान चलाने वाले स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए. पीड़िता ने बताया कि जून 2017 में शाहजहांपुर के स्वामी के लॉ कॉलेज में एडमिशन को लेकर उसकी पहली बार चिन्मयानंद की मुलाकात हुई. स्वामी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया और कॉलेज में एडमिशन करवा दिया. कुछ समय बाद स्वामी ने छात्रा को कॉलेज की लाइब्रेरी में 5 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी ऑफर की. गरीब परिवार की वजह से पीड़िता ने नौकरी स्वीकार ली.
पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिनों बाद स्वामी ने उसकी नहाते समय बनाई गई वीडिया दिखाकर वायरल करने की धमकी देते हुए उसका रेप किया. बलात्कार के दौरान भी स्वामी ने वीडिया बनाई जिसे बाद में ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया गया. पीड़िता का आरोप है कि उस गन पॉइंट पर जबरन स्वामी के आगे लाया जाता और मसाज करवाया जाता. जुलाई 2019 तक पीड़िता का लगातार शोषण किया गया.
पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस में दी शिकायत में पीड़िता ने कहा उन्हें यूपी पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. शाहजहांपुर डीएम मेरे पिता को धमकियां दे रही हैं. मुझे यूपी पुलिस से डर लग रहा है. पीड़िता ने शिकायत में कहा कि स्वामी के खिलाफ सभी सबूत उनके होस्टल रूम में मौजूद हैं जो समय आने पर जमा करा दिए जाएंगे.