Inkhabar logo
Google News
RJD में शामिल हुए शहाबुद्दीन की पत्नी हिना और बेटे ओसामा, जानिए कैसे खत्म हुई दूरियां

RJD में शामिल हुए शहाबुद्दीन की पत्नी हिना और बेटे ओसामा, जानिए कैसे खत्म हुई दूरियां

पटना: सिवान का सुल्तान और मोहम्मद शहाबुद्दीन का परिवार आज फिर से राजद के साथ आ गया है. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब ने आज राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में रघुनाथपुर से ओसामा को चुनाव लड़ाया जा सकता है. सिवान में वो अपने पिता की तरह काफी लोकप्रिय हैं.

आपको बता दें कि शहाबुद्दीन की मौत के बाद राष्ट्रीय जनता दल से शहाबुद्दीन परिवार की दूरियां बढ़ गई थी. हालांकि लालू परिवार ने शहाबुद्दीन परिवार के खिलाफ कभी कोई बात नहीं की, लेकिन सिवान में शहाबुद्दीन परिवार से किसी को टिकट भी नहीं दिया. साल 2021 में कोरोना की वजह से शहाबुद्दीन की मौत हो गई थी. तिहाड़ जेल में उन्हें कोरोना हुआ और फिर मौत हो गई थी. शहाबुद्दीन के एक बेटा और दो बेटी हैं. वहीं बेटा ओसामा शहाब गवाह हत्या के मामले में आरोपी हैं.

ऐसे हुई नाराजगी दूर

बता दें कि शहाबुद्दीन की पत्नी शहाबुद्दीन के जिंदा रहते ही राजनीति में आ गईं थीं. शहाबुद्दीन के जेल में रहने पर पत्नी हिना शहाब ही सब कुछ देखती थीं. सिवान के कॉलेज से हिना शहाब ग्रेजुएशन किया है. वहीं आपराधिक मामले में शहाबुद्दीन को सजा मिलने के बाद चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा गया था. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में वो मैदान में नहीं उतर सकते थे. इस स्थिति में राजद ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को 2009-2014 में लोकसभा चुनाव के लिए सिवान सीट से टिकट दिया था. हालांकि साल 2009-2014 में ओम प्रकाश यादव ने उन्हें हरा दिया था.

वहीं लालू यादव और शहाबुद्दीन की जोड़ी ने बहुत साल सिवान पर राज किया, लेकिन शहाबुद्दीन की मौत के बाद सिवान इलाके में राष्ट्रीय जनता दल की पकड़ कमजोर हो गई. इस स्थिति में दोनों पक्षों को अपनी-अपनी नाराजगी को दूर करना पड़ा.

कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा

Tags

BiharHina And Osama Sahab Joined RJDHina SahabLalu yadavOsama SahabRjdShahabuddinshahabuddin familySiwanTejashwi Yadav
विज्ञापन