Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • RJD की सभा में शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा मांग रहा था वोट, युवक ने बात नहीं मानी तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

RJD की सभा में शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा मांग रहा था वोट, युवक ने बात नहीं मानी तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

नई दिल्लीः बेलागंज विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी दलों के नेताओं का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। राजद नेता ओसामा साहब कल देर शाम बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ ​​विश्वनाथ यादव के पक्ष में नुक्कड़ सभा को […]

Advertisement
RJD Osama
  • November 10, 2024 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः बेलागंज विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी दलों के नेताओं का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। राजद नेता ओसामा साहब कल देर शाम बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ ​​विश्वनाथ यादव के पक्ष में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। एक युवक ने विश्वनाथ के लिए एक टिप्पणी कर दी। बस इसी बात पर पार्टी के लोगों ने उसे खूब पीटा।

यह सुनते ही कर दी पिटाई 

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने कोई गलती की है तो आप उन्हें माफ करने का प्रयास करें। हम उसकी जिम्मेदारी लेते हैं। इतना कहते ही भीड़ से आवाज आती है कि वह माफी के लायक नहीं है। राजद प्रत्याशी ने हमें गाली दी है। वह अपने घर में ठीक है। एक युवक के इतना कहते ही उसके समर्थकों ने उस युवक को पकड़ लिया और भरी सभा में उसे दौड़ा-दौड़ा कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

लोगों ने युवक को बचाया

इधर, सभा में मौजूद स्थानीय लोगों ने उस युवक को भीड़ से बचाकर पास की एक दुकान पर छुपाया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अब इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता देंं बिहार की चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। गया जिले की दो विधानसभा सीटों बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Also Read- तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ने 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 400 फिल्मों में किया था काम

UP में कोलकाता कांड: आंखों को दुपट्टे से ढंका, मुंह में डाले कपड़े, युवा नर्स से गैंग रेप

Advertisement