Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh: तीन महिलाओं समेत सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh: तीन महिलाओं समेत सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां पर तीन महिलाओं समेत कुल सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। ये नक्सली बिहार-झारखंड समेत बलरामपुर जिले के चुनचुना पुंदाग एंव भूतहीमोड़ में सक्रिय थे। इन सभी ने छत्तीसगढ़ के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक मोहित […]

Advertisement
Chhattisgarh: तीन महिलाओं समेत सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
  • March 12, 2023 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां पर तीन महिलाओं समेत कुल सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। ये नक्सली बिहार-झारखंड समेत बलरामपुर जिले के चुनचुना पुंदाग एंव भूतहीमोड़ में सक्रिय थे। इन सभी ने छत्तीसगढ़ के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के सामने आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग मुख्य धारा में किया स्वागत

बता दें कि सात नक्सलियों के समर्पण के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने उनको सहयोग राशि देकर मुख्य धारा में आने का स्वागत किया है। पुलिस ने बताया है कि ये सभी नक्सली छत्तीसगढ़, बिहार-झारखंड एरिया में एक्टिव 25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर और मिलिट्री कंपनी विमल उर्फ राधेश्याम यादव जहानाबाद बिहार निवासी के साथ काम कर चुके हैं।

जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर किए समर्पित

पुलिस ने बताया है कि ये समर्पण किए नक्सली कई बड़े-बड़े वारदात को अंजाम दिए हैं। ये छत्तीसगढ़-झारखंड में कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। गौरतलब है कि ये सारे नक्सली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत जागरूकता अभियान कार्यक्रम से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किए हैं।

Advertisement