Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सिर से जुड़े जुड़वां बच्चों को इस महीने के अंत तक AIIMS कर सकता है डिस्चार्ज

सिर से जुड़े जुड़वां बच्चों को इस महीने के अंत तक AIIMS कर सकता है डिस्चार्ज

ओडिशा के कंधमाल जिले के आपस में सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों की दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुई सफल सर्जरी के बाद अब दोनों बच्चों को घर वापस भेजने की तैयारी कर रहा हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये बच्चे चर्चा के विषय रह चुके हैं. अक्टूबर 2017 में एम्स के 80 डॉक्टर्स की टीम ने जग्गा और बलिया को 18 घंटे चले लंबे ऑपरेशन के बाद इन्हें अलग कर एम्स ने नया इतिहास रचा था. तीन महीने बाद दोनों को अलग कर डॉक्टर्स जग्गा को घर वापस भेजने की तैयारी में है हालांकि डॉक्टर्स चाहतें है कि दोनों बच्चों को एकसाथ घर भेजें.

Advertisement
  • February 4, 2018 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  ओडिशा के कंधमाल जिले के रहने वाले सिर से जुड़े 28 महीने के जुड़वां बच्चे जग्गा और बलिया को अगस्त 2017 को एम्स में भर्ती कराया गया था. इन्हें अलग करने के लिए एम्स के डॉक्टरों की टीम ने 28 अगस्त 2017 को पहले चरण की सर्जरी की थी. डॉक्टरों ने बच्चों के मस्तिष्क से दिल को रक्त वापस पहुंचाने वाली जुड़ी हुई रक्तनलिकाओं को अलग करने के लिए वेनस बाईपास बनाया था. दूसरे चरण की सर्जरी में एम्स के न्यूरोसर्जरी, न्यूरो-एनेस्थीसिया और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के करीब 30 विशेषज्ञों ने की थी.

इस पूरी सर्जरी में एम्स के 80 डॉक्टर्स शामिल थे. सिर से जुड़े जुड़वां बच्चों का ये देश मे पहला केस है जिसका सफल ऑपेरशन कर एम्स ने ना सिर्फ इतिहास रचा है. अक्टूबर 2017 में दोनों को अलग करने का सफल ऑपेरशन हुआ था और अब तीन महीने बाद दोनों को अलग कर नई जिंदगी देकर डॉक्टर्स उन्हें घर भेजने की तैयारी में लगे हुए हैं.सिर से जुड़े जुड़वां बच्चों जग्गा और बलिया को इसी महीने के अंत तक एम्स से डिस्चार्ज किया जाएगा.

डॉक्टरों के मुताबिक ऑपेरशन के तीन महीने बाद जग्गा बिल्कुल ठीक है, खुद से खाता है और वो डिस्चार्ज करने लायक है जिसे इसी महीने घर भेजा जाएगा. लेकिन डॉक्टर चाह रहे हैं कि बलिया और जग्गा को एक साथ ही डिस्चार्ज किया जाए. जहाँ तक बलिया की सेहत का सवाल है तो सिर के पीछे स्किन ग्राफ्टिंग की गई है और उसमें वक़्त लग रहा है. एम्स न्यूरोसर्जरी विभाग अध्यक्ष डॉ. एके महापात्रा ने बताया कि,’जग्गा को फर्स्ट ऑपेरशन यानी अलग करने के बाद हार्ट और बलिया को किडनी की प्रॉब्लम हुई थी इस वजह से सेकंड ऑपेरशन के वक़्त उन्हें डायलिसिस भी किया गया.

ओडिशा: कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म

VIDEO: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर महिला ने फेंके अंडे, पुलिस ने हिरासत में लिया

Tags

Advertisement