कोलकाताः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ ऑफिशियल टूर पर लंदन गए वरिष्ठ पत्रकारों ने शर्म को दरकिनार करते हुए चांदी की चम्मचें चुरा लीं. पत्रकारों की यह शर्मनाक हरकत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज देखे जाने के बाद पत्रकारों को इस जुर्म के लिए 50 पौंड का जुर्माना भरना पड़ा. आउटलुक की इस रिपोर्ट के अनुसार, होटल के सुरक्षा अधिकारियों ने जब VVIP मेहमानों के साथ मौजूद पत्रकारों की इस हरकत को सीसीटीवी कैमरे में देखा तो एक बार के लिए वह भी दुविधा में पड़ गए.
पत्रकारिता को हमेशा से साहस और ईमानदारी का पेशा माना जाता है. पत्रकार का काम लोगों तक सच्चाई पहुंचाना होता है लेकिन भारत के कुछ पत्रकारों ने विदेश में ऐसी हरकत कर डाली जिससे पत्रकारिता का पेशा तो शर्मसार हुआ ही, उनकी इस हरकत से देश भी शर्मसार हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम VVIP मेहमानों के लिए लंदन के लग्जरी होटल में डिनर का आयोजन किया गया था. इस दौरान उनके साथ दौरे पर गए राज्य के कुछ वरिष्ठ पत्रकार भी थे. डिनर के दौरान पत्रकारों ने टेबल पर रखी चांदी की चम्मचें चुरा लीं.
रिपोर्ट के अनुसार, होटल के सुरक्षा दस्ते ने जब पत्रकारों को चोरी करते हुए देख लिया. उन्होंने फौरन इसकी शिकायत की और बताया गया कि वह जो कुछ कर रहे हैं वह सब सीसीटीवी में नजर आ रहा है. शुरूआत में तो एक पत्रकार ने चोरी करने के आरोप को नकारते हुए अपनी गलती नहीं मानी लेकिन जब पत्रकारों को सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने और मामले को सार्वजनिक करने की धमकी दी गई तो उन्होंने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली. इसके बाद उन्हें 50 पौंड का जुर्माना भरना पड़ा. सीएम ममता बनर्जी के साथ टूर पर गए यह सभी पत्रकार अपने-अपने संस्थानों में वरिष्ठ पत्रकार और संपादक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाली भाषा के एक अखबार में कार्यरत एक पत्रकार ने सबसे पहले चम्मचें चुराईं. एक अन्य बंगाली पत्रकार के अनुसार, इस तरह के विदेशों दौरे पर गए कुछ पत्रकारों की चम्मच व अन्य सामान चुराने की आदत होती है.
असम नागरिक रजिस्टर पर भाषण देकर घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, FIR दर्ज
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…