Aarif Aqeel: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील का सोमवार सुबह निधन हो गया। आरिफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बेटे आतिफ अकील ने जानकारी दी कि रविवार शाम को सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
आरिफ अकील भोपाल की उत्तर विधासभा सीट से छः बार विधायक रहे हैं, इसीके साथ कमलनाथ सरकार में दो बार मंत्री बनाए गए हैं। वर्ष 1990 में अकील पहली बार विधायक बने थे। हालांकि, खराब स्वास्थ्य के चलते आरिफ अकील ने अपने बेटे आतिफ अकील को 2023 में भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से टिकट दिलवाया है। फिलहाल आतिफ भोपाल उत्तर से विधायक हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरिफ अकील के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा ” हमें बेहद दुख है मेरे दोस्त और भाई आरिफ अकील का आज निधन हो गया। युवक कांग्रेस से लेकर आज तक हमारा 40 वर्षो का भाई जैसा पारिवारिक संबंध रहा। अल्लाह ताला से हम दुआ करते है, उन्हे जन्नत अता फरमाए।”
1984 में भोपाल में यूनियन कार्बाइड गैस रिसाव दुर्घटना के बाद आरिफ अकील ने जनता के बीच अपनी छवि बनाई। फैक्ट्री से कुछ दूर आरिफ नगर कस्बा बनाकर उन्होंने गैस त्रासदी के पीड़ितों को वहां बसाया। उन्होंने गैस त्रासदी से प्रभावित लोगों को कांग्रेस सरकार से मुआवजा भी दिलवाया।
ये भी पढ़ेः-विधानसभा में आज योगी और माता प्रसाद पांडेय का आमना-सामना, जोरदार हंगामे के आसार
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…