रायपुर: छत्तीसगढ़ के मानपुर के सरखेड़ा में बीजेपी के कद्दावर नेता को नक्सलियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि वह पूजा करके घर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्हें घेर कर गोली मार दी। इससे पहले वह डॉ. रमन सिंह के कार्यक्रम में दिनभर कल उपस्थित […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मानपुर के सरखेड़ा में बीजेपी के कद्दावर नेता को नक्सलियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि वह पूजा करके घर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्हें घेर कर गोली मार दी। इससे पहले वह डॉ. रमन सिंह के कार्यक्रम में दिनभर कल उपस्थित थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कल दिनभर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के मोहला चुनावी सभा में रहने के बाद घर लौटे भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री बिरझू ताराम को हथियारों से लैस नक्सलियों ने बीच बस्ती में घुसकर रात करीब 8 बजे के बाद गोली दाग दी। माओवादियों ने आदिवासी भाजपा नेता की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह गांव में देवी मां की पूजाकर घर वापस लौट रहे थे. यह घटना मानपुर विकासखंड के औधी थाना क्षेत्र से चार किलोमीटर दूरी पर सरखेड़ा गांव में हुई है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दरमियान बीजेपी नेता की हत्या से दहशत का वातावरण फैल गया है. जानकारी के मुताबिक मोहला में डॉ.रमन सिंह के चुनावी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर मानपुर औंधी क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री बिरझू तारम अपने सारखेड़ा गांव लौटे. इसके बाद रात करीब 8 बजे वे गांव में खुद के द्वारा नवरात्रि में देवी स्थापना कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान ताक में बैठे सशस्त्र हथियारबंद 8 से अधिक नक्सलियों ने उनपर हमला करते हुए गोली मार दी जिससे कद्दवार भाजपा नेता बिरझू ताराम की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस घटना की जानकारी औंधी थाने को दी गई।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन