नई दिल्ली: देश को सेमीकंडक्टर बनाने के क्षेत्र में इजरायल की मशहूर सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी टावर ने भारत में 8 अरब डॉलर के निवेश से प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. यदि इस प्लांट को बनाने में कामयाब मिलती है तो सरकार को बड़ी सफलता मिलेगी. पीएम मोदी भी लंबे समय से देश में सेमीकंडक्टर […]
नई दिल्ली: देश को सेमीकंडक्टर बनाने के क्षेत्र में इजरायल की मशहूर सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी टावर ने भारत में 8 अरब डॉलर के निवेश से प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. यदि इस प्लांट को बनाने में कामयाब मिलती है तो सरकार को बड़ी सफलता मिलेगी. पीएम मोदी भी लंबे समय से देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए सरकार ने तीन साल पहले 10 अरब डॉलर की स्कीम का भी ऐलान किया था।
आपको बता दें कि आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अक्टूबर 2023 में टावर सेमीकंडक्टर के सीईओ रसेल सी एलवांगर से मुलाकात की थी. इस बैठक में इजरायल के राजदूत नाओर गिलन भी मौजूद थे. वहीं बैठक के बाद राजीव चंद्रशेखर ने बताया था कि सेमीकंडक्टर पार्टनरशिप को लेकर चर्चा की गई है।
इससे पहले इंटरनेशनल सेमीकंडक्टर कंसोर्टियम ने भारत की सेमीकंडक्टर स्कीम में शामिल होने के लिए साल 2022 में आवेदन दिया था. इसी आईएससी का टावर भी एक हिस्सा है. हालांकि इंटेल ने उस समय टावर सेमीकंडक्टर को खरीदने की कोशिश की थी, लकिन भारत सरकार ने आवेदन को स्वीकार नहीं किया था।
Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद