Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिंदू कोर्ट की जज पूजा शकुन बोलीं- नाथूराम गोडसे से पहले पैदा होती तो मैं महात्मा गांधी को मारती

हिंदू कोर्ट की जज पूजा शकुन बोलीं- नाथूराम गोडसे से पहले पैदा होती तो मैं महात्मा गांधी को मारती

मेरठ में अखिल भारत हिंदू महासभा मे स्वयंभू हिंदू अदालत का गठन किया जिसका जज पूजा शकुन को बनाया गया. पूजा शकुन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर वह नाथूराम गोडसे से पहले पैदा होतीं तो वे ही महात्मा गांधी की हत्या कर देतीं. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके संगठन के लोग नाथूराम गोडसे को पूजते हैं.

Advertisement
puja shakun
  • August 24, 2018 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में गठित हुई पहली हिंदू अदालत की पहली जज पूजा शकुन का कहना है कि उन्हें गर्व है कि अखिल भारत हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे को पूजता है और उन्हें इस बात पर गर्व है. उन्होंने कहा कि अगर मैं नाथूराम गोडसे से पहले पैदा होती तो मैं ही महात्मा गांधी को मार देती. उन्होंने आगे कहा कि आज भी गांधी पैदा होगा जो देश को बांटने का काम करेगा तो उन्हें मारने के लिए नाथूराम गोडसे भी इसी धरती पर  फिर पैदा होगा.

खुद को सामाजिक कार्यकर्ता और गणित का प्रोफेसर बताने वाली पूजा शकुन का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उनकेे संगठन के लोग नाथूराम गोडसे की पूजा करते हैं. वे कोई हत्यारे नहीं थे, उन्हें संविधान लागू होने से पहले ही सजा सुना दी गई थी. जाइए संविधान पढ़िए. बताते चलें कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने देश की पहली हिंदू अदालत स्थापित करने का दावा किया है. उनका कहना है कि शरिया अदालतों की तरह ही देश में हिंदू अदालतों की स्थापना की जाएगी. वहीं महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेे बताया कि हिंदू अदालतों में जमीनी विवाद, मकान और विवाह के मामले सुलझाए जाएंगे.

उन्होंने आगे बताया कि 2 अक्टूबर को इन सारे नियमों को सार्वजनिक किया जाएगा, इन नियमों के अनुसार ही हिंदू अदालत काम करेगी. वहीं हिंदू अदालत की स्थापना पर इलाबाबाद हाईकोर्ट ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से जानकारी मांगी है. बता दें कि देश की पहली स्वयंभू हिंदू अदालत की जज पूजा शकुन कहा कि अगर वह नाथूराम गोडसे से पहले पैदा होतीं तो गांधी की हत्या कर देतीं. 

यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी, संगीत सोम सहित बीजेपी सांसदों को अमित शाह की नसीहत- लोकसभा चुनाव तक अपने शब्दों का ध्यान रखें

पश्चिम बंगालः इमाम बरकती बोले- भाजपा अगर पांच करोड़ रुपये दे तो 5 लाख मुस्लिम वोटों का इंतजाम कर सकता हूं

 

Tags

Advertisement