लखनऊ. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम दिनों के मुकाबले अलग लुक में नजर आए. योगी आदित्यनाथ को आज तक धोती और कुर्ते में ही देखा गया है. लेकिन गुरुवार को योगी लीवरपूल एफसी की जर्सी में योग करते नजर आए. लेकिन हमेशा की तरह जर्सी का रंग भगवा था. धोती-कुर्ते की जगह लीवरपूल की जर्सी में जब योगी योग करते दिखे तो ट्विटर पर लोगों ने जमकर कॉमेंट किए. एक शख्स ने तो उन्हें एलएफसी का नया एम्बेस्डर ही बता दिया.
बता दें कि चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देश-विदेश में पूरे जोश के साथ मनाया गया. देहरादून में मुख्य समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग संकटों का सामना कर रहे विश्व को एकजुट कर सकता है. राजस्थान के कोटा में इस अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड भी बना, जहां इस अवसर पर एक जगह पर लगभग दो लाख लोगों ने जमा होकर योगासन किया. पूरे देश में केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल ने हजारों लोगों के साथ योग किया.
ये थीं यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अगुआई करने वाले मोदी ने कहा कि विश्व ने योग को स्वीकार किया है और 21 जून अच्छे स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा जनांदोलन बनकर उभरा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि योग खूबसूरत है क्योंकि यह ‘प्राचीन लेकिन आधुनिक’ है. उन्होंने कहा, “इसमें लगातार विकास हो रहा है. इसमें हमारे अतीत, मौजूदा और भविष्य की उम्मीद है. हम आज जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उसका बेहतर समाधान योग है.”
इस समारोह में विदेशों के 35 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भाग लिया और देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में लगभग 50,000 लोगों ने योग ‘आसन’ किया. कोटा में, योग गुरु रामदेव और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में यहां के आरएसी मैदान में रिकार्ड संख्या में लोग योग करने के लिए एकत्रित हुए.
यहां सुबह 5 बजे से ही लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी. लंदन से समारोह की मॉनिटरिंग करने आए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों ने रिकार्ड बनाने पर राजे, रामदेव और जिलाधिकारी गौरव गोयल को सर्टिफिकेट प्रदान किया.
मीडिया को नहीं दिखाएंगे अखिलेश यादव अपना नया घर, कहा- मीडिया कहती कुछ है दिखाती कुछ और है
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…