• होम
  • राज्य
  • जबरदस्त भीड़ को देखकर मार्च तक रहेगा महाकुंभ मेला? प्रयागराज DM ने बताई खत्म होने की असली तारीख

जबरदस्त भीड़ को देखकर मार्च तक रहेगा महाकुंभ मेला? प्रयागराज DM ने बताई खत्म होने की असली तारीख

महाकुंभ मेले को खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ अब तक जस की तस है। पिछले 38 दिनों में 55.56 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं।

Mahakumbh-2025
inkhbar News
  • February 19, 2025 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

प्रयागराज। प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले को खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ अब तक जस की तस है। पिछले 38 दिनों में 55.56 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। आज 8 बजे तक 30.94 लाख लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई मंत्री आज महाकुंभ में स्नान करेंगे।

कब खत्म होगा मेला

इधर सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेले को मार्च तक बढ़ा दिया है। इसे लेकर प्रयागराज डीएम रविंद्र मंदार ने कहा कि ये सब सिर्फ अफवाह हैं। अफवाहों पर ध्यान मत दें। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल है, वह मुहूर्त के हिसाब से पहले से तय है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान के साथ इसका समापन हो जाएगा।

जिनपिंग के सामने बाघ से बिल्ली बने ट्रंप, भारतीयों को पिलाया कमोड का पानी, 40 हजार अवैध चीनियों को छूने में सूंघ गया सांप!

पवन कल्याण ने लगाई डुबकी

प्रयागराज में नैनी नया ब्रिज, फाफामऊ इलाकों में 10-12 किमी कारों की लंबी लाइनें लगी रही। 8 से 10 किमी तक का सफर तय करने में लोगों को 4 घंटे लग रहे थे। शटल बस और ई-रिक्शा चलने के बाद भी लोगों को 10-12 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण भी डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे।

 

पाकिस्तानी PM शहबाज के रास्ते पर चले कांग्रेस शासित राज्य के CM, कर दिया ये बड़ा कांड

नीतीश ने नहीं मानी बीजेपी की बात, खुलेआम कहा- मेरे से ये नहीं होगा! विपक्ष में खुशी की लहर

…जब राहुल गांधी ने PM मोदी से कहा रुकिए लेकिन नहीं माने मोदी-शाह, ले लिया इतना बड़ा फैसला!