यूपी के गाजियाबाद स्थित एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी है. संदिग्ध को एयरफोर्स स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जिला पुलिस व एयरफोर्स अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हैं.
गाजियाबाद. मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एयरफोर्स स्टेशन में घुसने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी. संदिग्ध को एयरफोर्स स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जिला पुलिस व एयरफोर्स अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हैं.देश की सुरक्षा के लिहाज से हिंडन एयरबेस बेहद अहम है देर रात कंपाउंड से गोलीबारी की आवाज आने से आसपास हड़कंप मच गया. दरसल रात करीब 9 बजे एक संदिग्ध कंपाउंड की दीवार फांद कर अंदर घुस गया.
सुरक्षाबलों ने उसे रुकने की चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने उसे दाएं पांव में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में घायल ने अपना नाम सुजीत (25) व यूपी के प्रतापगढ़ का निवासी बताया है.आशंका जताई जा रही है कि उसके तार आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा से जुड़े हो सकते हैं. सुरक्षाकर्मी मामले की जांच में जुटे हैं. मामले की सूचना के बाद थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह व एएसपी अनूप सिंह एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और उनके अधिकारियों के साथ संदिग्ध सुजीत से पूछताछ की. अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध से पूछताछ जारी है जल्द ही खुलासा होगा कि संदिग्ध किस मंसूबे से कंपाउंड में घुसा था और उसका संबंध किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है.
वायुसेना व पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं, हैरानी की बात ये है कि इस घटना से कुछ देर पहले ही खुफिया एजेंसियों ने हिंडन एयरबेस पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था जिसमें कहा गया था कि 6 से सात आतंकी हिंडन एयरबेस को निशाना बनाने की फिराक में हैं जिसके चलते एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
तेजस्वी यादव ने किया नीतीश पर पलटवार कहा- बच्चा हूं कच्चा नहीं
GST पर जंग जारी, यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री को बताया बोझ, बोले- पद छोड़ें जेटली