श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानियार इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, यहां सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उस्मान भाई को मार गिराया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानियार इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, यहां सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान को मार गिराया है. इस बात की जानकारी आईजीपी कश्मीर वी के बिरदी ने दी है. उन्होंने बताया कि आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में उस्मान शामिल था. वो गैर कश्मीरियों और सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में भी शामिल था. इसके अलावा वो इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में भी शामिल था.
शनिवार सुबह श्रीनगर के खानयार इलाके में हुई मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए, एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने खानयार इलाके में घेराबंदी की और इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलियां चलाईं, इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. ढेर हुए आतंकवादी पाकिस्तानी था जो लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा था.
#WATCH | Srinagar, J&K: On encounter in Khanyar area of Srinagar, Kashmir IGP VK Birdi says, "…Now this operation has been completed. Security forces have killed a terrorist, who has been identified as Usman…, he was the commander of LeT and 4 security personnel have been… https://t.co/rFviTnUuHP pic.twitter.com/QSubmR0tHZ
— ANI (@ANI) November 2, 2024
वहीं अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी और दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए हैं, इन सभी को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रही है. उन्होंने कहा कि अब भी इलाके में ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों के मुताबिक अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में सुरक्षाबलों ने एक अन्य अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है और यह मुठभेड़ भी जारी है.
ये भी पढ़े: शाहरुख खान का पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक कनेक्शन, जानें उनके परिवार का असली सच!