महाराष्ट्र. Section 144 in Mumbai: देशभर में कोरोना के मामले फूल स्पीड से बढ़ रहे हैं, कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. कोरोना के मद्देनज़र मुंबई में धारा 144 को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही, मुंबई में अब सार्वजनिक जगहों पर जाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
मुंबई में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों के ही आने की अनुमति दी गई है.
अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 20 लोगों के ही आने की अनुमति है.
किसी भी कार्यक्रम में चाहे वो सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक या धार्मिक हो, उसमें व्यक्तियों की संख्या 50 तक ही सीमित कर दी गई है.
मुंबई में अब समुद्र तटों, खुले मैदानों, सैरगाहों, उद्यानों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लोगों के आने की अनुमति नहीं होगी.
बता दें कि पहले मुंबई में सिर्फ 31 दिसंबर तक ही कुछ प्रतिबंध लगाए थे, लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब इन प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. मुंबई में फुल स्पीड से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 3671 मामले सामने आए हैं.
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…