देहरादून: उत्तरकाशी जिले के पुरोला में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर 15 जून यानी कल जिले में हिंदू महापंचायत आयोजन करने की नीति बनाई जा रही है वहीं दूसरी ओर महापंचायत को इज़ाज़त नहीं दी गई है. स्थिति को देखते हुए पुरोला नगर क्षेत्र में आज यानी 14 जून […]
देहरादून: उत्तरकाशी जिले के पुरोला में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर 15 जून यानी कल जिले में हिंदू महापंचायत आयोजन करने की नीति बनाई जा रही है वहीं दूसरी ओर महापंचायत को इज़ाज़त नहीं दी गई है. स्थिति को देखते हुए पुरोला नगर क्षेत्र में आज यानी 14 जून से लेकर 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है. आइए जानते हैं क्यों जल रहा है उत्तरकाशी?
दरअसल पुलिस 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर सख्त है जिसके बाद ग्राम प्रधानों का संगठन बैकफुट पर आ गया है. हालांकि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदुवादी संगठन इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ रहे हैं और संगठन पुरोला में लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत करने पर अड़े हुए हैं. बता दें, लव जिहाद के मामलों को लेकर होने वाली हिंदू महापंचायत को अनुमति नहीं मिली है. बुधवार को डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी. लेकिन हिंदू संगठन महापंचायत की ज़िद पर अड़े हुए हैं जिसे देखते हुए पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है.
एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने बताया कि धारा 144 का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. गौरतलब है कि मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने साफ कह दिया था कि ऐसी (हिंदू महापंचायत) किसी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी. जरूरत पड़ी तो क्षेत्र में धरा 144 भी लगा दी जाएगी. दूसरी ओर महापंचायत के लिए क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों को भी रोका गया है जहां उत्तरकाशी के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं पुरोला में किसी भी तरह के उलंघन को रोकने के लिए एक्स्ट्रा फोर्स के साथ पीएसी भी भेजी गई है. उधर 18 जून को देहरादून में भी मुस्लिम समुदाय ने महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें