Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोलकाता कांड में खुलेंगे राज! संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को मिली मंजूरी

कोलकाता कांड में खुलेंगे राज! संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को मिली मंजूरी

कोलकाता कांड में खुलेंगे राज! संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को मिली मंजूरी Secrets will be revealed in Kolkata incident! Sandeep Ghosh's polygraph test approved

Advertisement
sandeep ghosh
  • August 22, 2024 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रेप औऱ मर्डर केस को लेकर सीबीआई सच का पता लगाने के कोशिश में जुटी है.सीबीआई ने आज आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सियालदह कोर्ट में पेश किया था.इसके बाद कोर्ट ने संदीप घोष के पॉलीग्राफी टेस्ट को मंजूरी दे दिया है.इसके अलावा चार ट्रेनी डॉक्टर्स का भी इस मामले में पॉलीग्राफी टेस्ट होगा.

 

संदीप घोष पर CBI को शक

सीबीआई पिछले 7 दिनों से संदीप घोष से पूछ-ताछ कर रही है .वहीं संदीप धोष जो भी सीबीआई को बता रहा है वो उनके गले नहीं उतर रहा है. सीबीआई के लिए वह चार ट्रेनी डॉक्टर्स भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि सजंय रॉय के अलावा पीड़िता को चार ट्रेनी डॉक्टर ने उस रात जिंदा देखा था. वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी संजय रॉय ने अपनी जुर्म बड़ी आसानी से कबूल कर लिया था,इसलिए सीबीआई को मुख्य आरोपी सजंय रॉय के बयानों पर शक है.

इन सवालों के जवाब चाहती है सीबीआई

पॉलीग्राफ टेस्ट के जरीए सीबीआई पता लगाना चाहती है कि आखिर हत्या की रात उन चारों डॉक्टर्स के साथ पीड़िता की क्या बात-चीत हुई थी. चारों ने उस दिन क्या खाना खाया और खाने के दौरान उन लोगों की क्या बात हुई थी? डिनर करने के बाद पीड़िता कहां गई और वह चारों डॉक्टर कहां गए .वह सब  डिनर के बाद एक-दूसरे से कब मिले? सीबीआई इन सभी सवालों की जवाब तलाश रही है.

ये भी पढ़े :CBI जांच में हुआ खुलासा, क्राइम सीन के साथ हुई छेड़छाड़

Advertisement