Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोलकाता कांड में पीड़िता की डायरी से खुलेगा राज,मौत से पहले मृतका ने आखिर क्या लिखा था?

कोलकाता कांड में पीड़िता की डायरी से खुलेगा राज,मौत से पहले मृतका ने आखिर क्या लिखा था?

कोलकाता कांड में पीड़िता की डायरी से खुलेगा राज,मौत से पहले मृतका ने आखिर क्या लिखा था? Secrets will be revealed from the diary of the victim in the Kolkata incident, what did the deceased write before her death

Advertisement
kolkata rape case
  • August 21, 2024 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली :कोलकाता रेप कांड के बाद से देश में बवाल मचा हुआ है.सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के पोस्टमार्टम रिर्पोट सामने आ रही है.जिसमें पीड़िता के साथ पहले बेरहमी से रेप किया गया उसके बाद मौत के घाट उतार दिया गया. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है.अस्पाताल में जहां पीड़िता की लाश मिली है.वहां पर एक डायरी भी मौजूद भी थी.अब पूरी वारदात में डायरी अहम रोल अदा करेंगी.पुलिस सूत्रो ने बताया कि डायरी लाश के ठीक बगल में रखी थी.डायरी का पन्ना भी खुला पड़ा था.जिस पर कुछ लिखा हुआ था.सूत्रो ने बताया कि शायद महिला डॉक्टर ने मौत से पहले उस डायरी में कुछ लिखा था.डायरी बरामद करने के बाद पुलिस ने माता -पिता से पूछा कि क्या यह उनकी बेटी का लिखावट है.माता -पिता ने इस बात पर हामी भर दी है.कोलकाता पुलिस ने डायरी सीबीआई को सौप दी है.

डायरी से खुलेगा राज

सूत्रो ने बताया कि महिला डॉक्टर रोज डायरी लिखा करती थी. वह क्या करना चाहती है इसकी एक लिस्ट बनाती थी.पीड़िता ने डायरी में अपने सपनों के बारे में लिखा था.हांलाकि डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए थे. वहीं कई पन्नो के चिथड़े उड़ गए थे.रिर्पोट के अनुसार जब आरोपी पीड़िता के साथ जबरदस्ती कर रहा था तब वह विरोध कर रही थी. विरोध के दौरान ही डायरी के पन्ने फट गए थे .उम्मीद जताई जा रही है कि इस डायरी से कई गहरे राज खुल सकते है.दूसरी तरफ इस घटना से लोगों में ममता सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है.देशभर में इस घटना को लेकर विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है.

Advertisement