Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कठुआ एनकाउंटर में मारा गया दूसरा आतंकी, बैग में मिला पाकिस्तानी चना और चपाती

कठुआ एनकाउंटर में मारा गया दूसरा आतंकी, बैग में मिला पाकिस्तानी चना और चपाती

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया है। इस एनकाउंटर में अब तक दो आतंकी मारा जा चुका है। वहीं सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। बरामद किया गया आतंकी का शव कठुआ में हो रहे एंटी-टेरर ऑपरेशन पर […]

Advertisement
  • June 12, 2024 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया है। इस एनकाउंटर में अब तक दो आतंकी मारा जा चुका है। वहीं सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है।

बरामद किया गया आतंकी का शव

कठुआ में हो रहे एंटी-टेरर ऑपरेशन पर ADGP जम्मू आनंद जैन ने कहा कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के तीन दिन के अंदर 2 और हमले हुए हैं। मंगलवार को कठुआ जिले में हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया है। वहीं दूसरा हमला मंगलवार देर रात छत्तरगला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर किया गया है। यहां आतंकियों के फायरिंग में 3 जवान घायल हो गए हैं।

कठुआ में घर में घुसकर मांगा पानी और फिर…

सैदा सुखल गांव में दो हथियारबंद आतंकी पहुंचे। वहां उन्होंने महिला से पानी मांगा जब उसे उन पर शक हो गया तो पानी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद आतंकी ने दरवाजे पर पहुंचकर फायरिंग कर दी। इस हमले में ओंकार नाम का व्यक्ति घायल हो गया है। इसके बाद आतंकियों ने बाइक सवार दंपति पर फायरिंग कर दी लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर भागे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें एक आतंकी को मारर गिराया गया है।

डोडा में भी आतंकी हमला

डोडा के भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर छत्तरगला में आतंकियों ने चेकपोस्ट कर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब ता जारी है। घटनास्थल पर और सुरक्षाकर्मी को भेजा गया है।

चीन को जवाब देने के लिए भारत तैयार…… तिब्बत के 30 स्थानों के नाम बदलने को मंजूरी

Advertisement