जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है. हालांकि दिल्ली में अभी बैठक हो नहीं पाई है. वहीं आज की बैठक के बाद कल नामों का ऐलान हो सकता है, जबकि यहां पर टिकट की दावेदारी करने वालों में काफी बेचैनी बढ़ गई है. वहीं पार्टी कार्यालय पर […]
जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है. हालांकि दिल्ली में अभी बैठक हो नहीं पाई है. वहीं आज की बैठक के बाद कल नामों का ऐलान हो सकता है, जबकि यहां पर टिकट की दावेदारी करने वालों में काफी बेचैनी बढ़ गई है. वहीं पार्टी कार्यालय पर नेताओं की दौड़ लगातार जारी है।
वहीं भाजपा में कई दावेदार तो अब फोन भी नहीं रिसीव कर रहे हैं क्योंकि ऊपर से उन्हें आदेश मिला है कि टिकट मिलने तक कोई फोन रिसीव नहीं करना है. वहीं कांग्रेस में टिकट के दावेदार नेताओं की जयपुर से दिल्ली तक दौड़ जारी है, जिन विधायकों को टिकट दिए जाने की चर्चा है अब वो अपने क्षेत्र के फील्ड में दिखने लगे हैं. कई नेताओं ने तो रील्स और फोटोज के जरिए प्रचार भी शुरू कर दिया है।
राजस्थान में दस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अभी नाम घोषित नहीं किया है. इस स्थिति में राजस्थान में जिन नेताओं को टिकट मिलने की उम्मीद है उनमें अब बेचैनी बढ़ गई है. जयपुर शहर के लिए अरुण चतुर्वेदी, प्रो प्रकाश शर्मा, रामचरण बोहरा जैसे कई ब्राह्मण चेहरे टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में पुनीत कर्णावत ने उम्मीदवारी को लेकर दावेदारी पेश है।
यह भी पढें-
Pashupati Paras Resigns: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, नाइंसाफी का लगाया आरोप