नई दिल्ली, Covidsheild Second dose टीकाकरण के क्षेत्र में भारत के टॉप ग्रुप एनटीएजीआई ने अब कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज़ के बीच के गैप को कम करने की शिफारिश की है. पहले ये डोज़ 12-16 सप्ताह के बीच लगाई जाती थी जो अब घटकर 8-16 कर दी जाएगी.
भारत में टीकाकरण को लेकर एनटीएजीआई (National Technical Advisory Group on Immunisation) द्वारा कोरोना के घटते और टीकाकरण की बढ़ती रफ़्तार के बीच सरकार से कोविशील्ड की दूसरी डोज को लेकर शिफारिश की गयी है. शिफारिश में कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच के समय को कम करने की मांग की गयी है. आपको बता दें ऐसा ओमिक्रान वैरिएंट (Omicron Variant) के तेज़ी से फैलते मामलों को मद्देनज़र रखते हुए किया गया है.
हालांकि NTAGI द्वारा भारत बायोटेक की वैक्सीन, कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर किसी भी तरह की शिफारिश नहीं की गयी है. बता दें कोवैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक में केवल 28 दिनों का ही फासला है. वहीँ बात करें कोविशील्ड की तो इसके दोनों डोज़ के बीच का अंतराल अधिक है. इस शिफारिश को अभी नेशनल कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में ही शामिल किया गया है. अर्थात अब तक इसे अमल में नहीं लाया गया है.
ख़बरों की मानें तो ये शिफारिश वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक आकड़ों को ध्यान में रखते हुए की गई है. जानकारी के अनुसार अगर कोविशील्ड की खुराक 8 हफ़्तों में दी जाती है तो एंटीबॉडी का रिस्पांस वैसा ही होता है जैसा दूसरी डोज़ के 12-16 हफ़्तों के बीच लगने पर होता है. दोनों डोज़ों के बीच के समय को कम करने से दूसरी डोज़ लेने वालों की तादाद भी तेज़ी से बढ़ेगी.
इस समय देश में कोरोना के सक्रीय केस 26,240 हैं. जहाँ दूसरी ओर सक्रिय केस में 1562 की कमी दर्ज़ की गयी है. वहीं पूरे देश में अब तक वैक्सीनेशन मुहीम के तहत 181.21 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…