• होम
  • राज्य
  • राजौरी और पुंछ में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

राजौरी और पुंछ में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. आपको बता दें कि बृहस्पतिवार की शाम पुंछ में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. तब से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि राजौरी में बृहस्पतिवार शाम […]

Internet shut down in Rajouri and Poonch
inkhbar News
  • December 23, 2023 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. आपको बता दें कि बृहस्पतिवार की शाम पुंछ में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. तब से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बता दें कि राजौरी में बृहस्पतिवार शाम को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं. सेना की दो गाड़ियों को आतंकियों ने निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया. इस हमले में दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है।

वाहनों की गति धीमी होने पर आतंकियों ने किया फायरिंग

दरअसल धत्यारमोड़ पर आतंकियों ने हमला सुनियोजित तरीके से किया, क्योंकि अंधा मोड़ और ऊबड़-खाबड़ सड़क की वजह से इस जगह पर वाहनों की गति धीमी हो जाती है. बृहस्पतिवार शाम को धत्यारमोड़ पर सेना की गाड़ियों की रफ्तार जब धीमी हुई तो अचानक उन पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन उस स्थान से आतंकवादी भागने में सफल रहे. वहीं शहीद सेना के जवानों के हथियार गायब हैं और ऐसी आशंका है कि शहीद जवानों के हथियार छीनकर आतंकी वहां से भाग गए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन