नई दिल्ली. देश की राजधानी में सीलिंग के दौरान सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच बवाल हो गया. दिल्ली के मायापुरी इलाके में रविवार को एमसीडी (नगर निगम) की टीम करीब 850 फैक्ट्रियां सील करने पहुंची. इस दौरान सीलिंग करने पहुंची टीम को भारी विरोध झेलना पड़ा. टीम के साथ पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के जवान भी मौजूद थे. सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच काफी झड़प हुई. जिसमें दोनों और से पत्थरबाजी की गई. सुरक्षा बलों ने लोगों पर पत्थर, लात-घूंसे और लाठियां बरसा कर भीड़ को खदेड़ा.
दरअसल, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने प्रदूषण फैलाने वाली करीब 850 फैक्ट्रियों को सील करने का आदेश जारी किया. जिसके बाद इन फैक्ट्रियों को सील करने के लिए एसटीफ (स्पेशल टास्क फोर्स) बनाई गई. एसटीएफ में एमसीडी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पुलिस समेत अन्य सुरक्षा बलों के जवानों को शामिल कर एक टीम बनाई गई.
रविवार को टीम दिल्ली के मायापुरी इलाके में एनजीटी के आदेशानुसार फैक्ट्रियों को सील करने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सीलिंग का विरोध किया और टीम से भिड़ गए. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भीड़ को खदेड़ने के लिए पत्थरबाजी की.
आपको बता दें कि पिछले दो सालों से दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा काफी छाया हुआ है. कई बार दुकान और फैक्ट्रियां सील करने पहुंचीं टीमों को विरोध झेलना पड़ा है. ऐसा ही कुछ मायापुरी इलाके में हुआ. फिलहाल मौके पर स्थिति काबू में बताई जा रही है और सीलिंग की कार्रवाई जारी है.
Sikh Driver Quarrel with UP Police: यूपी पुलिस ने खींची दाढ़ी तो सिख ने निकाल ली तलवार, वीडियो वायरल
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…