भोपाल, मध्य प्रदेश में उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर में पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई और एसडीएम निधि सिंह के बीच बहस और तनातनी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. काम के दौरान भाजपा नेता की ओर से दबाव बनाए जाने पर जिस अंदाज में लेडी अफसर ने उन्हें फटकार लगाई उसकी खूब चर्चा हो रही है, वहीं, भाजपा नेता द्वारा नौकरी को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराज अफसर ने उन्हें तमीज से बात करने की नसीहत देते हुए नौकरी से निकलवाने की भी चुनौती दे दी.
यह घटना 4 दिन पहले की है, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, उज्जैन के बंगरेड ग्राम में लंबे समय से जलभराव की समस्या है और स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद एसडीएम यहाँ जेसीबी लेकर पहुंची थीं. एसडीएम वहां जब पहुंची तभी किसी ने पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई को बुला लिया, यहां दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई अफसर से काम रोकने को कह रहे थे, शांतिलाल धबाई का कहना था कि किसी और जगह पाइप डालकर पानी की निकासी की जाए.
कुछ देर तो दोनों के बीच बड़े ही आराम से बातचीत हुई, लेकिन इसी दौरान विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की नौकरी पर टिप्पणी कर दी. बस इस टिपण्णी से ही मामला भड़क उठा. टिपण्णी से निधि सिंह बेहद नाराज हो गईं और उन्होंने भाजपा नेता को तमीज का पाठ पढ़ा दिया. एसडीएम ने कहा, ”तमीज से बात करो, तू कौन होता है मुझसे यह कहने वाला कि मैं कितने दिन नौकरी करुँगी, तू मुझे मेरा काम मत सिखा और यहाँ से निकल. निकलवा देना मुझे नौकरी से निकलवा सकता है तो.” निधि सिंह के इतना कहते ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को वहां से हटा दिया. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की शिकायत कलेक्टर और सीएम से की है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…