चण्डीगढ़: हरियाणा के हांसी में एसडीएम कुलभूषण बंसल पर यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। एक दलित कर्मचारी ने बंसल के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान उसने आरोप लगाया है कि बंसल उससे मसाज के नाम पर अनुचित व्यवहार करते था और विरोध करने पर पिस्तौल से धमकी देते था। बता दें शिकायतकर्ता फतेहाबाद जिले का निवासी है, उसने बताया कि वह 2020 से मसाज का काम कर रहा है और अधिकारी उसे 200 रुपये के हिसाब से मसाज के लिए बुलाते थे।
हिसार के एसपी राजेश कुमार मोहन ने जानकारी दी कि बंसल के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 506 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले से संबंधित एक वीडियो भी जांच के दायरे में है, जिसमें बंसल का आपत्तिजनक व्यवहार रिकॉर्ड है। सरकार ने वीडियो सामने आने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बंसल को उनके पद से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन्हें चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।
पीड़ित ने बताया कि मसाज के दौरान अधिकारी ने उसकी सहमति के बिना अनुचित हरकतें कीं और विरोध करने पर नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़ित ने SC आयोग, मुख्यमंत्री विंडो और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज को शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई। उसने अपनी शिकायत के साथ एक वीडियो भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है, जिसमें अधिकारी की अनुचित हरकतें स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने तुरंत गुप्तचर विभाग को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। पीड़ित ने बताया कि अधिकारी के लगातार दबाव और धमकियों से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका है और आत्महत्या का विचार भी उसके मन में आ चुका था। उसने कहा कि इन परिस्थितियों के कारण उसकी इज्जत और जीवन खतरे में हैं। इसके बाद पीड़ित ने न्याय की मांग करते हुए आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की अपील की है ताकि उसे न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसे किसी अन्य व्यक्ति को इस प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें: इस दिन आपको बैंक से लौटना होगा खाली हाथ, जानें क्यों ?