पटना: बिहार में लगातार पड़ रही गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। आज यानी 18 अप्रैल को मौसम विभाग ने यलो हीट अलर्ट भी जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में लू का प्रकोप रहेगा। इसके चलते बिहार के शेखपुरा जिले में आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए। साथ ही आपको बता दे कि सोमवार को शेखपुरा बिहार का सबसे गर्म शहर रहा। इसे देखते हुए शेखपुरा के स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों को घर रहने की सलाह दी गई है।
बिहार में तापमान लगातार बढ़ रहा है। साथ ही पछुआ हवाओं ने प्रदेश के लोगों के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार यानी 18 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में लू का अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आज कहा कि बिहार के 20 जिलों में हालात और खराब होंगे।
बिहार में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। वैशाख महीने के शुरू होते ही लगातार पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। दिन भर 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पश्चिमी हवाएं चलती हैं। इसके साथ ही दोपहर में धरती आग के गोले में तब्दील हो रही है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों पारा 40 डिग्री के पार चल रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 घंटे तक पटना के ज्यादातर इलाकों में लू चलने की संभावना है। लू से बचने के लिए लोगों को धूप से बचने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, चिलचिलाती धूप में भी लोग मजदूरी के लिए बाहर निकल रहे हैं। धूप से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी कर रहे हैं।
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…