Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक्सीडेंट के बाद शख्स को तेजी से घसीटता ले गया स्कूटी सवार, देखें Video

एक्सीडेंट के बाद शख्स को तेजी से घसीटता ले गया स्कूटी सवार, देखें Video

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक दोपहिया वाहन पर सवार शख्स को रोड पर तेजी से घसीटता नज़र आ रहा है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्कूटी के पीछे एक शख्स को नीचे लटके हुए देखा […]

Advertisement
  • January 17, 2023 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक दोपहिया वाहन पर सवार शख्स को रोड पर तेजी से घसीटता नज़र आ रहा है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्कूटी के पीछे एक शख्स को नीचे लटके हुए देखा जा रहा है. इस दौरान स्कूटी सवार शख्स तेजी से अपना दो पहिया वाहन भगा रहा है.

ये है मामला

जानकारी के अनुसार रॉन्ग साइड से आ रहे स्कूटी सवार ने कार में टक्कर मार दी थी. जब गाड़ी के मालिक ने इस स्कूटी सवार युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह नहीं रुका. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक शख्स स्कूटी के पीछे लटका हुआ है और स्कूटी काफी तेजी से चलाई जा रही है. ख़बरों की मानें तो जब कार ड्राइवर ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो स्कूटी सवार उसे घसीटता हुआ तेजी से आगे ले गया. हालांकि ये पूरा मामला कब का है इस बात की कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

 

वायरल हो रहा Video

ख़बरों की मानें तो ये घटना बेंगलुरु के मगदी रोड के पास होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन के करीब हुई है. बताया जा रहा है कि जब कार ड्राइवर ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. ड्राइवर ने उसकी स्कूटी को पकड़ लिया जिस बीच आरोपी युवक स्कूटी भगाने लगा. स्कूटी के साथ वह ड्राइवर को भी घसीटता हुआ ले गया. कुछ राहगीरों ने ये देख अपने फ़ोन से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस बीच स्कूटी को भी रोकने का प्रयास किया गया.

 

ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार ड्राइवर गंभीर रूप से चोटिल हो गया है. गोविंदराज नगर के गायत्री अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. आरोपी स्कूटी सवार की पहचान भी हो गई है. इस मामले को लेकर गोविंदराज नगर थाने में केस दर्ज़ कर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी युवक मेडिकल सेल्समैन का काम करता है. इस घटना का शिकार होने वाले व्यक्ति का नाम मुथप्पा है जिनकी उम्र 55 साल है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement