Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल सीएम के काफिले के सामने आया स्कूटर सवार, आपस में टकराईं कारें, वीडियो वायरल

केरल सीएम के काफिले के सामने आया स्कूटर सवार, आपस में टकराईं कारें, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: केरल में सीएम पिनरई विजयन के काफिले में शामिल कुछ कार हादसे का शिकार हो गईं. केरल सीएम का काफिला राजधानी तिरुवनंतपुरम के वामनपुरम इलाके से गुजर रहा था. इसी बीच काफिले को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी के सामने एक स्कूटर सवार आ गया. स्कूटर सवार सड़क पार करने की कोशिश कर रहा […]

Advertisement
  • October 29, 2024 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: केरल में सीएम पिनरई विजयन के काफिले में शामिल कुछ कार हादसे का शिकार हो गईं. केरल सीएम का काफिला राजधानी तिरुवनंतपुरम के वामनपुरम इलाके से गुजर रहा था. इसी बीच काफिले को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी के सामने एक स्कूटर सवार आ गया. स्कूटर सवार सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी उसे बचाने के लिए एस्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया. केरल के सीएम पिनाराई विजयन के काफिले से कारों की टक्कर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एस्कॉर्ट की पांच गाड़ियां

एस्कॉर्ट की पांच गाड़ियां और पीछे चल रही एक एंबुलेंस दोनों आपस में ही टकरा गईं. बताया जा रहा है कि सीएम राजधानी से 150 किलोमीटर दूर कोट्टायम का दौरा कर लौट रहे थे. हादसे के तुरंत बाद उनके सुरक्षाकर्मी गाड़ियों से नीचे उतरे और स्थिति को संभाला. वहीं, वीडियो में मेडिकल स्टाफ के कई सदस्य भी एंबुलेंस से बाहर निकलते दिख रहे हैं. पुलिस ने अभी तक महिला दोपहिया ड्राइवर की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना है कि महिला के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जांच की जा रही है.

एमपी में भी हो चुका ऐसा हादसा

इससे पहले एमपी के राजगढ़ जिले में CM मोहन यादव के काफिले से एक ऑटो टकरा गया था. जिससे 13 साल के बच्चे समेत 3 लोग घायल हो गए. बताया गया कि सीएम का काफिला भोपाल से शाजापुर के लिए निकला था. सारंगपुर के पास सीएम के काफिले से एक ऑटो टकरा गया. काफिले में डीएम और एसपी भी चल रहे थे. सीएम ने सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये थे. ऑटो आरिफ नाम का शख्स चला रहा था.

Also read…

कौन हैं देश की पहली किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी, इन्होंने किया ये ऐलान, दूर-दूर तक कोई सोच भी नहीं सकता

 

Advertisement